मौत के बाद पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि , परिवार के शव लेने के इनकार के बाद की गई जांच

Policeman confirmed corona infected after death
मौत के बाद पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि , परिवार के शव लेने के इनकार के बाद की गई जांच
मौत के बाद पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि , परिवार के शव लेने के इनकार के बाद की गई जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर मुंबई महानगरपालिका की लापरवाही उजागर हुई है। पांच दिन पहले जान गंवाने वाले 47 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की जांच तब की जब परिवार ने इसके बिना शव लेने से इनकार कर दिया। चार दिन तक मृतदेह शवगृह में ही पड़ा रहा।कॉन्स्टेबल मंगेश कांबले वर्ली स्थित एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात थे। बीडीडी चाल में रहने वाले कांबले 29 जून को काम पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान वे अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें केईएम अस्पताल ले जाया गया लेकिन  कुछ मिनटों में ही उनकी मौत हो गई। 

हार्टअटैक को बताया था मौत की वजह

अस्पताल की ओर से बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।  उनकी पत्नी नीता कांबले ने कोरोना संक्रमण की जांच की मांग की। लेकिन नियमों का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया गया और बताया गया कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन परिवार अपनी  मांग पर कायम रहा और जांच के बिना शव लेने से इनकार कर दिया। नीता ने सरकार को खत लिखकर जांच की मांग की। उन्होंने अपनी भी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। भाजपा नेता किरीट सोमैया भी मामले को सोशल मीडिया के जरिए उठाते रहे। जिसके बाद गुरुवार को कोरोना संक्रमण की जांच की गई और शुक्रवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। अब मंगेश के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
 

Created On :   4 July 2020 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story