बुलंद हौंसले : तेज धूप और बारिश के बीच पुलिस का फ्लैग मार्च, कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही बड़ी लड़ाई

Polices flag march amidst rain with strong wind, fight against Corona
बुलंद हौंसले : तेज धूप और बारिश के बीच पुलिस का फ्लैग मार्च, कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही बड़ी लड़ाई
बुलंद हौंसले : तेज धूप और बारिश के बीच पुलिस का फ्लैग मार्च, कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही बड़ी लड़ाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरा नगरी में पुलिस के हौंसले काबिले तारीफ हैं। जहां रविवार दोपहर तेज धूप में पांचपावली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, वहीं शनिवार को बारिश में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी। रविवार दोपहर को पांचपावली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें डीसीपी राहुल माखनेकर, पीआई नगराले सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे। इस दौरान लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया गया। ये फ्लैग मार्च टेका नाका से होते हुए दुर्गावती चौंक पुलिस स्टेशन लौटा। 

उससे पहले शनिवार को जब शहर में बारिश होती रही, तब पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मागदर्शन में  पुलिस विभाग के सैकड़ों जवान सड़क और गलियारों में फ्लैग मार्च करते रहे, यह फ्लैग मार्च इसलिए जा रहा था ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, घरों से बाहर ना निकलें। देश-विदेश में कोरोना का संक्रमण जारी है, इसे देखते हुए जहां अन्य राज्यों में पुलिस विभाग की ओर से फ्लैग मार्च करने के बारे में सोचा जा रहा था, वहीं उपराजधानी में इसे शुरू कर दिया है। 

Created On :   5 April 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story