फडणवीस-राऊत के बीच बैठक के बाद राजनीति गरमाई, दानवे बोले - बीजेपी निभाती रहेगी विपक्ष की जिम्मेदारी

Politics heats up after meeting between Fadnavis-Raut
फडणवीस-राऊत के बीच बैठक के बाद राजनीति गरमाई, दानवे बोले - बीजेपी निभाती रहेगी विपक्ष की जिम्मेदारी
फडणवीस-राऊत के बीच बैठक के बाद राजनीति गरमाई, दानवे बोले - बीजेपी निभाती रहेगी विपक्ष की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राऊत के बीच शनिवार को एक पंचसितारा होटल में हुई बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है। दो घंटे तक चली बैठक के बाद दोनों नेताओं की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता राव साहेब दानवे ने कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक अर्थ निकालने की जरुरत नहीं है। दो दिन पहले दिल्ली में मेरी भी राऊत से मुलाकात हुई थी। नेताओं के बीच मुलाकाते होती रहती हैं। 

विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का साथ छोड़ कर राज्य में राकांपा-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने में राऊत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राऊत शिवसेना के मुखपत्र सामना में फडणवीस पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। इस लिए दोनों नेताओं की मुलाकात को महत्पूर्ण माना जा रहा है। हालांकि भाजपा की तरफ से कहा गया है कि शिवसेना के मुखपत्र सामने के लिए फडणवीस के इंटरव्यू को लेकर राऊत ने उनसे यह मुलाकात की है। 

विप में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर के मुताबिक संजय राऊत शिवसेना के मुखपत्र "सामना’ के लिए देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते हैं। इसी सिलसिले में राऊत फडणवीस से मिले हैं। बिहार चुनाव के बाद श्री फडणवीस राऊत को इंटरव्यू देंगे। इस मुलाकात का कोई राजनीतिक कारण नहीं है।’
                           
  

Created On :   27 Sept 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story