पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखण्ड में मतदान कल, आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

Polling in Panna and Ajaygarh development blocks tomorrow, polling parties will leave today
पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखण्ड में मतदान कल, आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
पन्ना पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखण्ड में मतदान कल, आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत चुनाव २०२२ में प्रथम चरण में पन्ना जिले के पन्ना तथा अजयगढ़ विकासखण्ड में शनिवार २५ जून को प्रात: ०७ बजे से दोपहर ३ बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार २४ जून को विकासखण्ड मुख्यालय पन्ना तथा विकासखण्ड मुख्यालय अजयगढ़ से रवाना होकर मतदान केन्द्रों में पहँुचकर मतदान की पूर्व तैयारियां पूरी करेगी। मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहँुचाने के लिए पूर्व चार्ट बनाकर मतदान सामग्री प्रदाय कर वाहनों से रवाना किया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के साथ पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग मतपत्रों में मोहर लगाकर कर सकेगें। प्रथम चरण के अंतर्गत अजयगढ़ विकासखण्ड मेंं ०१ लाख १९ हजार ८८ मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या ६४०४८ तथा महिला मतादाओं की संख्या ५५०३९ तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या ०१ है वहीं पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत पंचायत चुनाव में कुल ०१ लाख २३ हजार ७८० मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या ६५४२९ महिला मतदाताओं की संख्या ५८३५० तथा थ्रर्ड जेंडर ०१ मतदाता शामिल है। मतदान केन्द्रों में ही मतों की गणना होगी तथा सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि में की जायेगी। पन्ना विकासखण्ड में पंचायत चुनाव के लिए २२५ तथा अजयगढ़ विकासखण्ड में २०९ मतदान केन्द्र बनाये गये है। 
पन्ना तथा अजयगढ़ विकासखण्ड में इन पदों पर पड़ेगें वोट
२५ जून को जिन दो विकासखण्डों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है उसमें पन्ना एवं अजयगढ़ विकासखण्ड में जिला पंचायत के ०३-०३ कुल ०६ निर्वाचन क्षेत्रों से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। पन्ना विकासखण्ड में पंच के १०७ सरपंच के ७३, जनपद सदस्य के २५ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। वहीं अजयगढ़ विकासखण्ड में पंच के ९०, सरपंच के ६४ तथा जनपद सदस्य के २५ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

Created On :   24 Jun 2022 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story