- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बूथों पर पहँुची पोलिंग पार्टियां,...
बूथों पर पहँुची पोलिंग पार्टियां, अजयगढ़ पन्ना ब्लॉक में मतदान आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पंचायत चुनाव २०२२ को लेकर प्रथम चरण में अजयगढ़ तथा पन्ना विकासखण्ड में मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्रों में पहँुच चुकी है। शनिवार २५ जून को सुबह ७ बजे से मतदान शुरू होकर अपरान्ह ३ बजे तक चलेगा। मतदाता अपने मतदान केन्द्रो में पहँुचकर निर्धारित पहचान पत्र का प्रयोग करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मतपत्र का प्रयोग करते हुए मतदान करेगें। पहले चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत २२५ मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न करने के लिए सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री का वितरण कार्य शुरू किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के प्रांगण से पन्ना विकासखण्ड अंंतर्गत दलों की पोलिंग पार्टियों की रवानगी सेक्टर अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विशेष वाहनो से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ और सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवानगी की गई। इसी तरह अजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत २०९ मतदान केन्द्रो के लिए पोलिंग पार्टियों को सामग्री का वितरण शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ से किया गया। दोनों विकासखण्ड के मतदान दलों के मतदान केन्द्रों तक अपरान्ह ०४ बजे तक सुरक्षित तरीके से पहँुच जाने और २५ जून को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों द्वारा तैयारियां शुरू कर देने की जानकारी सामने आई है। शान्तिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मतदान के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये है। पन्ना विकासखण्ड में कुल २२५ मतदान केन्द्रों में से ३७ मतदान केन्द्र तथा अजयगढ़ विकासखण्ड के २०९ मतदान केन्द्रो में ३० संवेदनशील घोषित किए गये है। इन मतदान केन्द्रों में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थायें की गई है। मतदान संपन्न होने उपरांत संबंधित मतदान केन्द्र में जिन पदों के लिए मतदान हुआ है मतों की गणना मतदान केन्द्रों में होगी। मतदान एवं मतगणना का कार्य शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हो जिसके लिए औसतन दस पोलिंग बूथों पर एक सेक्टर अधिकारी की तैनादगी की गई है जो कि रिटर्निग आफिसर और कन्ट्रोल रूम को रिपोटिंग करेगें। व्यवस्थाओ की दृष्टि से दूसरे चरण में गुनौर,पवई तथा शाहनगर विकासखण्ड में चुनाव के लिए जो सेक्टर अधिकारी बनाये गये है उनके साथ ही उक्त विकासखण्डों के अधिकारियों को भी २५ जून को पहले चरण में संपन्न होने वाले मतदान के मद्दे नजर पन्ना तथा अजयगढ़ विकासखण्ड मे भ्रमण एवं निगरानी की जिम्मेदारी सौपी गई है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा अजयगढ विकासखण्ड में मतदान व मतगणना से संबधित कार्योंं व सुचारू संचालन निगरानी, नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था तथा रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिए जिला पंचायत के सीईओ बालागुरू के., एसडीएम सत्यानारायण दर्रो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह पन्ना विकासखण्ड में यह दायित्व एसडीएम शाहनगर रचना शर्मा और एसडीएम गुनौर भारती मिश्रा को सौंपा गया है।
कलेक्टर ने ४० से अधिक मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा प्रथम चरण में होने वाले मतदान तथा मतगणना की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए ४० से अधिक मतदान केन्द्रों का दोनो विकासखण्डों में निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने अपने भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम की शुरूआत पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहँुचकर की। जहां पर उनके द्वारा सामग्री वितरण तथा मतदान दलों की रवानगी की व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियां से बातचीत कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद कलेक्टर श्री मिश्रा ने पन्ना पहाड़ीखेरा मार्ग के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। बृजपुर तथा पहाड़ीखेरा चौकी पहँुचकर उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली गई। पहाड़ीखेरा से रवाना होकर धरमपुर, नरदहा देवलपुर कट्टरा आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़ पहँुचे जहां पर उन्होंने मतदान सामग्री वितरण पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये इसके पश्चात बरियारपुर होते हुए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए हरसा, बगौंहा पहँुचे। बगौंहा में उनके द्वारा पोलिंग पार्टी का स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा इसके बाद मडला पहँुचे और वापिस पन्ना मार्ग में पडऩे वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
अजयगढ़ विकासखण्ड में पंचायत चुनाव पर एक नजर
जिला पंचायत सदस्य - कुल ०३ वार्ड (सभी में मतदान)
जनपद पंचायत सदस्य - कुल २५ वार्ड (सभी में मतदान)
सरपंच - कुल ६५ ग्राम पंचायत (६४ में मतदान ०१ निर्विरोध)
पंच -११७१ वार्ड (२६२ रिक्त , निर्विरोध ८१९,मतदान होगा ९०)
कुल मतदाता -१९०८८, कुल मतदान केन्द्र २०९ संवेदनशील ३०
पन्ना विकासखण्ड
जिला पंचायत सदस्य - कुल ०३ वार्ड (सभी में मतदान)
जनपद पंचायत सदस्य - कुल २५ वार्ड (सभी में मतदान)
सरपंच - कुल ७५ ग्राम पंचायत (७३ में मतदान ०१ निर्विरोध,०१ रिक्त )
पंच -१३४१ वार्ड (३३९ रिक्त , निर्विरोध ८९५,मतदान होगा १०७)
कुल मतदाता -१२३७८०, कुल मतदान केन्द्र २२५ संवेदनशील ३७
Created On :   25 Jun 2022 3:18 PM IST