मतदान केन्द्रवार मतपत्र वितरण के लिए लगाई ड्यूटी

Polling station wise duty imposed for distribution of ballot papers
मतदान केन्द्रवार मतपत्र वितरण के लिए लगाई ड्यूटी
पन्ना मतदान केन्द्रवार मतपत्र वितरण के लिए लगाई ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने आगामी ०1 जुलाई को गुनौर, पवई एवं शाहनगर विकासखण्ड में होने वाले पंचायत आम चुनाव के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार मतपत्रों के वितरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। मतदान दलों को 30 जून को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। विकासखण्डवार स्ट्रांग रूम प्रभारी, स्ट्रांग रूम सहायक और मददगार की नियुक्ति भी की गई है। गुनौर विकासखण्ड का स्ट्रांग रूम प्रभारी लेखा अधिकारी देेवेन्द्र कुमार सिंह, पवई विकासखण्ड का स्ट्रांग रूम प्रभारी लेखा अधिकारी प्रदीप साहू और शाहनगर विकासखण्ड का स्ट्रांग रूम प्रभारी सहायक कोषालय अधिकारी रवि कुमार रवि को नियुक्त किया गया है। नियुक्त कर्मचारियों को 30 जून को सुबह 7 बजे से मतदान दलों को मतदान केन्द्रवार मतपत्र वितरण संबंधी कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही 1 जुलाई को मतदान संपन्न होने के बाद शील्ड पैकेट और मतपत्र लेखा प्राप्त कर स्ट्रांग रूम में भण्डारित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता को उक्त कार्य के लिए जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Created On :   28 Jun 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story