- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नदी में बहे पॉलीटेक्निक प्राध्यापक...
नदी में बहे पॉलीटेक्निक प्राध्यापक - परिवार सहित क्षीरसागर गए थे पिकनिक मनाने
डिजिटल डेस्क शहडोल । परिवार सहित पिकनिक मनाने गए शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रहे वरिष्ठ प्राध्यापक एमके मोदी सोन नदी के तेज बहाव में बह गए। देर शाम तक गोताखोर व बचाव दल उनकी तलाश करता रहा, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह व सोहागपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
था तेज बहाव
मिली जानकारी के अनुसार प्राध्यापक मोदी, उनके कुछ सहयोगी स्टॉफ के लोग परिवार सहित मंगलवार को क्षीरसागर पिकनिक मनाने गए थे। दोपहर वहीं खाना बनाने के बाद 3-4 लोग दोपहर करीब 3.30 बजे नहाने के लिए सोन नदी की तट पर गए। अचानक गहराई में चले गए। तेज बहाव में बहने लगे। तीन लोग तो किसी कदर बाहर आ गए, लेकिन मोदी तेज बहाव में बहते चले गए। साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वहीं से फोन पर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद आईजी एसपी सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। होमगार्ड के गोताखोर व बचाव दल के साथ सोहागपुर थाना प्रभारी रत्नाबंर शुक्ला, एएसआई रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय व अन्य लोगों ने तलाश का कार्य शुरु कराया। काफी देर तक मोटर वोट व गोताखारों ने तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। शाम होने के बाद अंधेरा होने के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। समाचार लिखे जाने तक पानी में बहे मोदी का पता नहीं चल पाया था।
Created On :   13 Nov 2019 2:55 PM IST