अनार के बागान जलकर खाक, सिंचाई के पाइप और केबल भी जले

Pomegranate plantations burnt down, irrigation pipes and cables also burnt
अनार के बागान जलकर खाक, सिंचाई के पाइप और केबल भी जले
अग्नितांडव अनार के बागान जलकर खाक, सिंचाई के पाइप और केबल भी जले

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. काटोल तहसील के पांजरा काटे क्षेत्र में अग्नितांडव ने कोहराम मचाया। यहां के कई  किसानों के खेत-खलिहान तथा अनार के बागन  सहित बागानों की सिंचाई के पाइप तथा सिंचाई के केबल जलकर खाक हो गए। आगजनी की घटना से किसानों काे 6 लाख रुपए से अधिक  का नुकसान होने की शिकायत कोंढाली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली के समीपस्थ पांजरा काटे के पहका- 66 के किसान  मनमोहन ठवले के खेत  सर्वे  क्रमांक 44-1/1 के खेत में हनुमान जयंती उत्सव के दिन किसी  अज्ञात व्यक्ति ने खेत में आग लगाने से किसान  मनमोहन ठवले के खेत के संतरा बागानों की   सिंचाई के लिए रखे करीब 50 बड़े पाइप तथा बिजली पंप के केबल के साथ- साथ खेत में बना  कोठा भी जलकर खाक हो गया। जिसमें करीब 70 हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी  मनमोहन ठवले ने ग्राम अधिकारी पांजरा काटे को  दी है। इसी प्रकार 17 अप्रैल को पांजरा काटे के ही किसान श्रीकांत श्रीकृष्ण बापट के खेत सर्वे क्रमांक- 24 में रखा कड़बा जलकर खाक होने   की जानकारी ग्राम अधिकारी (पटवारी) कुणाल पिंजदुरकर को दे दी गई है। इसी प्रकार महिला किसान अश्विनी रवींद्र अकुलवार के खेत सर्वे क्रमांक 23/1/2/2 कुल 7 एकड़ मंे लगे  2 हजार से अधिक अनार के पेड़ तथा इन पेड़ों की  सिंचाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ड्रिप एरिगेशन के केबल जल कर खाक हो गए।   घटना में अश्विनी आकुवार द्वारा पांच लाख से अधिक का नुकसान होने की शिकायत दर्ज की गई है। अश्विनी अकुलवार के खेत के अनार के बागान में लगी आग के लिए दोडकी निवासी  संजय रेवतकर के नाम से कोंढाली थाने में शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी मिलते ही ग्राम अधिकारी(पटवारी) कुणाल पिंजदुरकर तथा कोंढाली के थानेदार अजय कदम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का पंचनामा  करने के  बाद पुलिस ने दोडकी निवासी संजय रेवतकर को भादंवि की धारा 435 के तहत हिरासत में लिया है। वहीं पटवारी कुणाल पिंजदुकर ने सभी किसानों का नुकसान का पंचनामा कर तहसील कार्यालय को भेज दिया है।

Created On :   20 April 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story