- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- पूमरे ने तैयार की 2600 पीपीई किट व...
पूमरे ने तैयार की 2600 पीपीई किट व 135 आइसोलेशन बेड -800 रेल कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। पूर्व मध्य रेलवे ने अब तक 2600 पीपीई किट तैयार कर ली हैं और 800 कर्मियों को कोविड-19 के विरूद्ध विशेष प्रशिक्षण दिया है। 100 चिकित्सकों और 250 से अधिक पैरा मेडिकल स्टाफ के जरिए 70 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जानकारी देते हुए पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक 73 संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है। इसके लिए 9 स्पेशल क्लीनिक कार्यरत हैं। जिनमें मरीजों के बचाव व उपचार के लिए 135 आइसोलेशन बेड व क्वारेंटाइन में रखने के लिए 590 बेड तैयार किये गये हैं। इससे पहले पूमरे ने 66 हजार मास्क बांटे हैं और 10 हजार लीटर सेनेटाइजर का छिड़काव किया है जो रेलवे के द्वारा स्वयं निर्मित किया गया है। सभी फ्रं टलाइन स्टाफ को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट और स्प्रेयर कम सेनेटाइजर उपलब्ध कराये गये हैं।
आरोग्य सेतु का प्रयोग अनिवार्य
पूमरे के द्वारा कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए सरकार द्वारा अन्य उपायों के साथ ही साथ तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है। इसके लिए पूमरे के लगभग 90 प्रतिशत अधिकारियों कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप को स्मार्ट फोन में इस्टॉल कराया गया है। ताकि कोरोना की महामारी का हर तरीके से मुकाबला किया जा सके।
Created On :   22 April 2020 4:41 PM IST