- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डिवाइडर पर लगाई गई रेलिग में...
डिवाइडर पर लगाई गई रेलिग में गुणवत्ताहीन हुआ कार्य, कई जगह टूटकर गिरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर को सुंदर बनाने के लिए और शहर के दोनों तरफ यातायात सुगमता के साथ हो सके इसके लिए सडक के बीचोंबीच नगर पालिका के द्वारा लोहे की रेलिंग लगाई गई है लेकिन इस रेलिंग लगाने के कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है जिसका ताजा उदाहरण सिविल लाइन में सांसद सुविधा केंद्र के सामने देखने को मिल रहा है। जहां पर लोहे की रेलिंग गिर गई है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। यदि इसको ठीक नहीं किया गया तो वह कबाडियों के द्वारा चोरी भी की जा सकती है। गौरतलब हो कि अभी दो माह पहले ही मोहन निवास चौराहे से माया डीलक्स होटल तक जो डिवाइडर बना हुआ है उसमें हरे भरे वृक्ष लगाने के उद्देश्य से लोहे की रेलिंग लगाई गई लेकिन वह इस तरीके से लगाई गई कि वह थोड़ी ही छूने से गिर रही है। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है की लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी इस कार्य में संबंधित ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती गई है तभी तो दो माह के अंदर उसका गिरना शुरू हो चुका है। यही स्थिति बीटीआई चौराहे से डायमंड चौक तक नगर पालिका के द्वारा रेलिंग लगाई थी उसकी है। उसमें बीटीआई के सामने की रेलिंग का कई हिस्सा चोरी जा चुका है यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आगे धीरे-धीरे रेलिंग चोरी होती चली जाएगी। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि मोहन निवास चौराहे से माया डीलक्स तक लोहे की रेलिंग में अनियमितता करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध जहां कार्यवाही की जानी चाहिए वही इस बात के आदेश भी दिए जाने चाहिए की पुन: रेलिंग की दुरुस्तीकरण का कार्य कराया जाए जिससे और रेलिंग गिर ना सके।
Created On :   15 Jun 2022 2:30 PM IST