नगर परिषद में गरीब कल्याण कार्य योजना कार्यक्रम संपन्न

Poor welfare action plan program completed in city council
नगर परिषद में गरीब कल्याण कार्य योजना कार्यक्रम संपन्न
पन्ना नगर परिषद में गरीब कल्याण कार्य योजना कार्यक्रम संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक नगर परिषदो में गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम मनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में आज अमानगंज नगर परिषद में गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ग्रामीणों को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया गया। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिमला से गरीबों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि एवं नगर की जनता जनार्दन मौजूद रहीं साथ ही नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एस.एस. तिवारी, जनकल्याणकारी शाखा प्रभारी राम कुमार दुबे, उपयंत्री इलियास खान, राजस्व निरीक्षक गौतम, धनीराम जाटव, पंकज चतुर्वेदी, मसूरी ओमरे, सचिन जैन, धर्मेंद्र दुबे, दीपक चौहान, दिलीप रावत, जोहेब खान, टीपू खान, भरत चौरसिया आदि नगर परिषद के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे। 

Created On :   1 Jun 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story