पीओपी नहीं सिर्फ  मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही चाहिए

POP not only Ganesh idol of clay is required
पीओपी नहीं सिर्फ  मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही चाहिए
पीओपी नहीं सिर्फ  मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही चाहिए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज से गणेश पर्व शुरू हो गया है। बाजार बेहद आकर्षक गणेश प्रतिमाओं से सुसज्जित है, जिन्हें अपने घर विराजने लोग ले जा रहे हैं।  इस कोरोना काल में पहले से ज्यादा जागरूकता है। भगवान की न्यौछावर देने से पहले लोग खुद ही अच्छे से जाँच परख रहे हैं  और पूछ रहे हैं कि मूर्तियाँ कहीं पीओपी की तो नहीं हैं। एक अनुमान के मुताबिक जिले भर में 1 लाख से अधिक प्रतिमाएँ हर साल लोगों के घरों में रखी जाती हैं। हालाँकि इस बार शहर के बाहर से गणेश प्रतिमाएँ नहीं आ पाई हैं और जो प्रतिमाएँ उपलब्ध हैं उनसे भी अधिकांश पिछले साल की हैं। मूर्तिकारों ने प्रतिमाएँ कम ही बनाई हैं। 

Created On :   22 Aug 2020 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story