पोर्न फिल्म रैकेट : पोर्न फिल्मों की सप्लाई करने वाला गुजरात से गिरफ्तार, यूके से अपलोड होते थे वीडियो 

Porn Film Racket: Supplier of porn films arrested from Gujarat, videos uploaded from UK
पोर्न फिल्म रैकेट : पोर्न फिल्मों की सप्लाई करने वाला गुजरात से गिरफ्तार, यूके से अपलोड होते थे वीडियो 
पोर्न फिल्म रैकेट : पोर्न फिल्मों की सप्लाई करने वाला गुजरात से गिरफ्तार, यूके से अपलोड होते थे वीडियो 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉर्न फिल्म रैकेट मामले में पुलिस की प्रापर्टी सेल ने एक 40 वर्षीय आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम तनवीर हाशमी है। पुलिस के मुताबिक हाशमी भी पोर्न फिल्म बनाता था और उसे मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी उमेश कामत को भेजता था। भारतीय कानून और जांच एजेंसियों से बचने के लिए कामत इन अश्लील फिल्मों को यूके से अपलोड कराता था। सीनियर इंस्पेक्टर केदारी पवार ने बताया कि छानबीन में खुलासा हुआ कि कामत को हाशमी ने तीन अश्लील फिल्में अपलोड करने के लिए भेजी थी। इन फिल्मों की शूटिंग हाशमी सूरत में ही करता था और उसे कामत को भेज देता था। जो इन्हें सब्सक्रिप्शन आधारित ऐप पर अपलोड करने की जिम्मेदारी संभालता था। पुलिस को मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से कामत के बारे में सुराग मिले थे। गहना भी अपने अश्लील वीडियो अपलोड करने के लिए कामत के पास ही भेजती थी। कामत यूके स्थित प्रोडक्शन हाउस केरनिन के लिए काम करता था। 

अभिनेत्री की शिकायत पर दूसरी एफआईआर

वहीं इस मामले में मालवणी पुलिस स्टेशन में एक अभिनेत्री की शिकायत पर दूसरी एफआईआर दर्ज की है। कुछ सौदर्य प्रतियोगिताएं जीतने वाली झारखंड की अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि वेब सीरीज में काम दिलाने से जुड़ा विज्ञापन देखकर उसने आरोपियों से संपर्क किया था। उससे एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराए गए। बाद में उससे अश्लील फिल्म की शूटिंग करने को कहा गया। ऐसा करने से इनकार करने पर उसे कांट्रैक्ट का हवाला देते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई और समझौता तोड़ने के ऐवज में 10 लाख रुपए मांगे गए। लॉकडाउन के दौरान वह झारखंड वापस चली गई। बाद में उसे एक जान पहचान के व्यक्ति ने बताया कि उसकी अश्लील फिल्म पोर्न वेबसाइट पर मौजूद है। अश्लील क्लिप हटाने के लिए पीड़िता ने आरोपियों से संपर्क किया तो उसकी बात अनसुनी कर दी गई। प्रापर्टी सेल द्वारा मामले का भंडाफोड़ होने के बाद उसने पुलिस से संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

Created On :   10 Feb 2021 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story