पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में आ रहे सकारात्मक अनुभव

Positive experiences coming in the training of Panchayat representatives
पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में आ रहे सकारात्मक अनुभव
पन्ना पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में आ रहे सकारात्मक अनुभव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आज ग्राम पंचायत दिया के पंचायत भवन में दिया और उमरी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का पंचायती राज व्यवस्था और जल जीवन मिशन में पंचायत की भूमिका को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 28 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें उमरी की सरपंच पार्वती लोधी, महिला पंच सावित्री सिंगरौल, संध्या अहिरवार और दिया सरपंच राम शिरोमणि सिंगरौल, सचिव राकेश वर्मा के साथ लगभग सभी पंच उपस्थित रहे। आज के प्रशिक्षण में पंचों की काफी सक्रिय भागीदारी रही और सांप सीढी के खेले माध्यम से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी और पंचायत में उनकी भूमिका को और बेहतर तरीके से समझा साथ ही साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को जोड़ते हुए एहसास किया की हम लोग गांव या पंचायत में हो रहे कार्यों की निगरानी मेंं पीछे रहते है। स्कूल, आंगनवाड़ी और विभिन्न विभागों के द्वारा पंचायत में जो भी कार्य हो उसकी सतत निगरानी बहुत ही जरूरी है और यह सिर्फ  सरपंच या सचिव को जिम्मेदारी नही है बल्कि एक सहभागी प्रक्रिया है जिसमे पंचों और आम नागरिकों को भी आगे आना होगा। जल जीवन मिशन को लेकर सभी को बताया गया की रेट्रो और नवीन योजना के बारे में बताया गया। पंचायत और पंचों की इस मिशन में भूमिका कैसे पंचायत और समिति के बीच समन्वय हो और आप अपनी पंचायतों में जल जीवन मिशन को लेकरविशेष आगामी ग्राम सभा में जिले से विभागीय प्रतिनिधित्व भी कराएं। 

Created On :   5 Sept 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story