- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब बच्चों में पोस्ट कोविड इफैक्ट,...
अब बच्चों में पोस्ट कोविड इफैक्ट, सामने आ रहे मल्टी सिस्टम इंफॉर्मेटरी सिंड्रोम के लक्षण
शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार लक्षणों को देखते ही पहचानना जरूरी, बच्चे भले ही कोविड से गंभीर संक्रमित न हों लेकिन ठीक होने के बाद यह सिंड्रोम उन्हें कर सकता है सीरियस
सावधानी इसलिए जरूरी - कोरोना से ठीक होने के 2 महीने तक होने की आशंका
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पहली लहर में कोरोना संक्रमण ने बच्चों को बेहद कम प्रभावित किया था, जबकि दूसरी लहर में तीन गुना ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मामले बेहद कम देखे गए हैं, जहाँ बच्चे कोरोना से गंभीर संक्रमित हुए हों। ज्यादातर बच्चों में हल्के लक्षण ही आते हैं। कई बार तो एसिम्टोमैटिक होने के कारण पेरेंट्स को बच्चे के संक्रमित होने की जानकारी भी नहीं होती। ऐसी स्थिति में और भी अवेयर होने की जरूरत है। 'मल्टी सिस्टम इंफॉर्मेटरी सिंड्रोम' कोरोना से ठीक होने के 15 दिन बाद से 2 महीने तक हो सकता है।
शुरुआत में ही लक्षणों को पहचानें 6 मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अव्यक्त अग्रवाल के अनुसार पहली लहर में भी इस सिंड्रोम के मामले आए थे, लेकिन बेहद कम थे। दूसरी लहर में इजाफा हुआ है। उन्होंने अब तक 13 से 14 केसेस देखे हैं। बच्चे के गंभीर होने पर मल्टी ऑर्गन्स इफैक्ट सामने आते हैं। हृदय पर भी गंभीर असर होता है। ऐसे में अगर बच्चे में कोई लक्षण सामने आते हैं तो पेरेंट्स को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। शुरूआत में ही ट्रीटमेंट हो जाने पर बच्चा गंभीर स्थिति में नहीं पहुँचता।
ये हैं प्रमुख लक्षण
* बुखार
* आँखों का लाल होना
* शरीर पर दाने
* उल्टी और पेट दर्द
* साँस लेने में दिक्कत
* चेहरे पर सूजन
* गले में गाँठें
* होठ और जीभ का लाल होना
Created On :   30 May 2021 5:00 PM IST