जानलेवा साबित हो रहा है हिंगना मार्ग

Potholes in the roads - Hingna Marg is proving to be fatal
जानलेवा साबित हो रहा है हिंगना मार्ग
सड़कों में गड्डे जानलेवा साबित हो रहा है हिंगना मार्ग

डिजिटल डेस्क, हिंगना। हिंगना मार्ग पर हिंगना नाका से लेकर हिंगना तक का 10 किमी का खस्ताहाल रास्ता लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रास्तों पर इतने गड्डे हैं सड़कों में गड्‌ढे हैं या गड्‌ढों में सड़क है यह समझ सवाल उठना लाजिमी है। हिंगना नाका से लेकर सीआरपीएफ चौक तक का रास्ता बेहद संवेदनशील है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। तहसील के शहरी क्षेत्र में हिंगना एमआईडीसी, बड़े शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल आदि का समावेश है, जिसके चलते हिंगना मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल रहती है। सीआरपीएफ चौक से लेकर हिंगना तक के रास्ते का निमार्ण कार्य सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग सेलू वर्धा की ओर से के के कंट्राक्शन द्वारा किया जा रहा है। निमार्ण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। हिंगना टोल टैक्स से लेकर रायपुर गांव की सीमा तक के रास्ते की स्थिति भी दयनीय है। रास्ता खराब होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

वानाडोंगरी नगर परिषद अंतर्गत आने वाले हिंगना मार्ग का निमार्ण कार्य करीब एक वर्ष से ठंडे बस्ते में है जिससे लोग परेशान है। पिछली सरकार द्वारा मंजूर किए गए विकास कार्य को निधि नहीं मिलने से विकास कार्य में विलंब हो रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा जल्द ही रास्ते की मरमत या निर्माण कार्य पूरा कर समस्या से निजात दिलाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग : हिंगना मार्ग समृद्धि महामार्ग को जोड़ता है। इसलिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने हिंगना मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर वर्ष 2019 में करोड़ों रुपए की निधि उपलब्ध कराई थी।  रास्ते का निर्माण कार्य अब तक खत्म नहीं हुआ है। दो साल बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

Created On :   6 Dec 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story