- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वेटरनरी यूनिवर्सिटी के फार्म में...
वेटरनरी यूनिवर्सिटी के फार्म में लगातार मर रहे मुर्गे-मुर्गियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वेटरनरी यूनिवर्सिटी के फार्म में लगातार मुर्गे-मुर्गियों की मौत हो रही है, चौंकाने वाली बात यह है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन यह पता लगाने का प्रयास नहीं कर रहा है कि आखिर किस बीमारी की वजह से मुर्गे-मुर्गियाँ मर रहे हैं। पिछले महीने भी बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियों की मौतें हुईं थीं, लेकिन प्रबंधन ने रानीखेत की बीमारी बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया था। प्रदेश भर के पोल्ट्री फार्म संचालक मुर्गे और मुर्गियों की बीमारियों और उसके बचाव को लेकर पूरी तरह से वेटरनरी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों पर निर्भर रहते हैं। वेटरनरी के विशेषज्ञ समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर पोल्ट्री फार्म संचालकों को सलाह देते हैं कि मुर्गे और मुर्गियों को किस बीमारी का खतरा है। उसका बचाव किस तरीके से किया जाए। आलम यह है कि वेटरनरी यूनिवर्सिटी के फार्म में ही लगातार मुर्गे और मुर्गियों की मौत हो रही है। फार्म में मरने वाले मुर्गे और मुर्गियों को चुपचाप दफना दिया जाता है, ताकि इसकी किसी को जानकारी नहीं लग सके। फार्म में काम करने वाले कर्मचारियों को भी मुँह बंद रखने के लिए कहा जाता है। इतना सब कुछ हो जाने के बाद वेटरनरी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की तह में जाने की कोशिश नहीं की है। डायरेक्टर फार्म डॉ. जेके भारद्वाज को कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
Created On :   6 May 2020 2:33 PM IST