जेल की बत्ती गुल, ली गई कर्मचारियों की मदद

Power Cut in Jail, employees involve to help for repair
जेल की बत्ती गुल, ली गई कर्मचारियों की मदद
जेल की बत्ती गुल, ली गई कर्मचारियों की मदद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार देर रात को तेज हवा के साथ हुई बारिश से वर्धा रोड स्थित सेंट्रल जेल की बिजली गुल हो गई। तेज हवा के कारण अजनी चौक पर इलेक्ट्रिक पोल पर पेड गिरा और वायर टूटने से एरिया की बिजली गुल हो गई। महावितरण अजनी शाखा के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और दुरुस्ती कार्य में लगे। जेल कर्मचारी भी महावितरण की मदद के लिए पहुंचे और रात 2 बजे बिजली आपूर्ति पूर्ववत हो सकी। जेल कर्मचारियों ने इलेक्ट्रिक पोल व वायर पर पड़ी पेड की शाखाएं काटने में मदद की।

अभ्यंकर नगर में बिजली आपूर्ति करनेवाली लाइन का पिन इन्सुलेटर खराब होने से बिजली गुल हुई थी। पिन इन्सुलेटरे बदल दिया गया। बिनाकी शाखा कार्यालय के तहत आनेवाले विनोबा भावे नगर, कांजी हाऊस, मेहंदीबाग परिसर में बिजली आपूर्ति करनेवाला जंपर खराब हो गया था। शाखा अभियंता सचिन महाले, जनमित्र सलीम शेख, दिनेश दरोडे घटनास्थल पहुंचे और दुरुस्ती कार्य किया।

इसी तरह वर्धमान नगर उपविभाग के गुलमोहर फिडर से डेढ़ हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। कुछ समय के लिए यहां भी बिजली गुल रही। पारडी, डिप्टी सिग्नल में पिन इन्सुलेटर खराब होने से बिजली आपूर्ति खंडित हुई थी। पश्चिम नागपुर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। गिट्टीखदान क्षेत्र में देर रात को बिजली गुल हुई और 4 घंटे तक एरियां में अंधेरा रहा। तेज हवा व गरज के साथ हुई बाारिश से जगह-जगह बिजली आपूर्ति खंडित हुई और महावितरण के कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर बिजली आपूर्ति पूर्ववत की। महावितरण का दावा है कि आधी रात के बाद ही सभी जगह की बिजली पूर्ववत कर दी गई।
 

Created On :   20 April 2020 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story