हाइड्रो पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन ठप, करोड़ों की चपत

Power generation at hydro power, turbine closed due to rihand reservoir
हाइड्रो पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन ठप, करोड़ों की चपत
हाइड्रो पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन ठप, करोड़ों की चपत

डिजिटल डेस्क,सिंगरौली(वैढन)। रिहंद जलाशय का जलस्तर बढऩे से सिंगरौली सुपर थर्मल पावर परियोजना के चंदावल केनाल स्थित स्माल हाइड्रो पावर प्लांट का विद्युत उत्पादन ठप हो गया हैं। विद्युत उत्पादन ठप होने से अब तक प्रबंधन को करोड़ों की आर्थिक क्षति होना बताया जा रहा है। जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम चंदावल में सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्लांट शक्तिनगर द्वारा  65.34 करोड़ की लागत से डिस्चार्ज केनाल के किनारे 4 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित की गई है। हाइड्रो पावर प्लांट में 2017 से विद्युत उत्पादन शुरू किया गया है। जानकारों का कहना है कि जलस्तर के बढऩे के कारण सुरक्षा के लिहाज से टरबाइन को बंद कर दिया गया है। रिंहद के वाटर लेबल के नीचे आने के बाद  ही बिजली का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

2 माह और बंद रहेगा उत्पादन

बताया गया कि प्लांट में अभी दो महीने और विद्युत उत्पादन बंद रहेगा। जिसकी तकनीकी वजह यह है कि टरबाइन पर गिरने वाले वाटर फ्लो और डिसचार्ज वाटर लेबल के बीच गैपिंग निर्धारित मापदंड से कम हो जाती है। जिससे टरबाइन चलने में दिक्कत होती है और उससे विद्युत उत्पादन नहीं हो पाता है। तकनीकी जानकारों का मानना है कि प्लांट को यह जानकर बनाया गया है कि रिहंद डैम का जलस्तर बढऩे पर इसका संचालन बंद करना पड़ेगा। रोचक बात यह है कि किसी भी हाइड्रो पावर प्लांट को चलाने पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है, लेकिन यह प्लांट ज्यादा पानी होने के कारण बंद करना पड़ता है, इस हाइड्रो प्लांट की उलट स्थिति है। यह भी जा रहा है कि शक्तिनगर प्रबंधन करोड़ों का हाइड्रो पावर प्लांट लगाकर उसके संचालन गतिविधियों को विंध्याचल को सौंप दिया हैं। 

प्रति घंटे 8 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता 

हाइड्रो पावर प्लांट की प्रति घंटे 8 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता है। जिसमें गत कई माह से एक इकाई ठप पड़ी हुई थी। इधर दूसरी इकाई भी जलस्तर बढऩे से बंद कर दी गई है। प्लांट बंद होने से परियोजना को अब तक करोड़ों रूपये की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है। इस इकाई से कम लागत में बिजली तैयार की जा रही है।

इनका कहना है

रिहंद का जलस्तर बढ़ने से हाइड़्रो पावर प्लांट का आपरेशन बंद किया गया है। इसे चालू करने में अभी महीने भर का समय लग सकता है। आरबी शुक्ला, एजीएम, हाइड्रल पावर, विंध्यनगर
 

Created On :   30 Aug 2019 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story