प्रधानमंत्री आवास योजना, सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

Pradhan Mantri Awas Yojana, Mass Home Entrance Festival Program
प्रधानमंत्री आवास योजना, सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
पन्ना प्रधानमंत्री आवास योजना, सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत जिले मे विगत वर्षों मे पूर्ण हुये लगभग 18 हजार आवासों मे 29 मार्च को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुये बताया गया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम अजयगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरदहा में सम्पन्न होगा। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री खनिज साधन एवं श्रम  बृजेन्द्र प्रताप सिह उपस्थित होंगे। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस संबंध मे राज्य स्तरीय कार्यक्रम छतरपुर जिले में आयोजित है। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित होगें एवं प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति वर्चुअल माध्यम से रहेगी। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में की गई है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालागुरू के. द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सर्वसंबंधितों को गृह प्रवेश कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाने के निर्देश जारी किये गये।

Created On :   29 March 2022 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story