- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक साथ आ सकते हैं प्रकाश आंबेडकर और...
एक साथ आ सकते हैं प्रकाश आंबेडकर और उद्धव ठाकरे, सियासत की बदलेगी तस्वीर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना में हुई टूट के बाद अलग-थलग पड़े उद्धव ठाकरे वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर से गठजोड़ कर सकते हैं। शुक्रवार को मातोश्री में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद सांसद संजय राऊत ने इसके संकेत दिए हैं। उद्धव और प्रकाश आंबेडकर 20 नवंबर को एक कार्यक्रम में साथ नजर आ सकते हैं। इस पर राऊत ने कहा कि ठाकरे एक ताकत हैं और प्रकाश आंबेडकर भी एक ताकत हैं। दोनों ताकत जब एक साथ आएगी तो महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति की तस्वीर पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। महाराष्ट्र के लोग प्रकाश आंबेडकर से प्रेम करते हैं। राऊत ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और समाज सुधारक व लेखक प्रबोधनकार ठाकरे संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में हाथ में हाथ डालकर काम कर रहे थे। प्रबोधनकार के आग्रह के बाद बाबासाहब आंबेडकर संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में शामिल हुए थे। प्रकाश आंबेडकर बाबासाहब आंबेडकर के पोते हैं और उद्धव ठाकरे प्रबोधनकार के पोते हैं। दोनों के दादाजी का रिश्ता अब नाती तक पहुंच गया है। प्रकाश आंबेडकर का राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के साथ गठबंधन के लिए तैयार होने के सवाल पर राऊत ने कहा कि हम लोग एक साथ बैठेंगे। जिसमें चर्चा के बाद सभी मामलों का हल निकल जाएगा। मुझे केवल इतना पता है पवार भी बाबासाहब आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने वाले हैं।
Created On :   11 Nov 2022 8:43 PM IST