सीनियर सिटीजन होम में किया गया प्रसाद वितरण

Prasad distribution done in Senior Citizen Home
सीनियर सिटीजन होम में किया गया प्रसाद वितरण
पन्ना सीनियर सिटीजन होम में किया गया प्रसाद वितरण

डिजिटल डेस्क  पन्ना। जन जागरण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन होम में स्वर्गीय महेश प्रसाद श्रीवास्तव की त्रयोदशी के अवसर उनके पुत्र रजनीश श्रीवास्तव रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव वाणिज्य कर आयुक्त, अजीत कुमार श्रीवास्तव रजिस्ट्रार बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल एवं अजय श्रीवास्तव सी ई ओ जिला पंचायत दमोह ने वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान का वितरण कर पुण्यलाभ लिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना के शिक्षक राजकुमार मिश्रा द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ होम के बुजुर्गों का अभिवादन करते हुए स्वर्गीय आत्मा की शान्ति के लिए प्रसाद वितरण किया। मिश्रा जी ने अध्यात्म से जुड़ी चीजों से अवगत कराते हुए विगत वर्षों में हुई घटनाओं को भूल जाने एवं गायत्री मंत्र को दिनचर्या में लाने के लिए रहवासी बुजुर्गों को प्रेरित किया।  आरडी रैकवार जी आपसी तालमेल बनाए रखने एवं विनम्रता पूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए सलाह दी। आश्रम संचालक डॉ श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी जी ने आश्रम की समस्त रूपरेखा विस्तृत रूप से  बताते हुए स्वर्गीय श्रीवास्तव जी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु उपस्थित समस्त जनों ने प्रार्थना की जिसमें वृद्ध रामकिशुन शर्मा, हल्के सिंह  राजपूत, सीताराम श्रीवास्तव, लोटन गुप्ता, प्यारेलाल अहिरवार, बाबूलाल रावत, सुंदरबाई कुशवाहा, बेटू पाल, नत्थू पटेल, कंछेदी पाल, उमाशंकर रैकवार सहित होम के अधीक्षक, रवि कांत तिवारी, काऊंसलर संगीत प्रजापति, नर्स वन्दना पाल, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता सोहद्रा यादव, रोशनी बाल्मीकि एवं मेघा शर्मा, सर्वेश विश्वकर्मा, कालीचरण प्रजापति, धनीराम अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

Created On :   24 Jan 2022 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story