लोक अदालत के लिए प्री-सिटिंग बैठक आयोजित

Pre-sitting meeting held for Lok Adalat
लोक अदालत के लिए प्री-सिटिंग बैठक आयोजित
पन्ना लोक अदालत के लिए प्री-सिटिंग बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क,पन्न।  लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों का समझौते के माध्यम से निराकरण के उद्देश्य से प्री-सिटिंग बैठक आयोजित की गई। जिला न्यायालय स्थित एडीआर परिसर में बैठक के अवसर पर बैंक, नगरीय निकाय पन्ना, देवेन्द्रनगर व पवई विद्युत मंडल, भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शासन के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत में राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रदान की गई छूट का लाभ लेकर अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिकारियों से पक्षकारों को शीघ्र सूचना पत्र जारी करवाने के लिए कहा। इसके साथ ही छूट की जानकारी का व्यापक प्रचार.प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया गया। आमजनता और पक्षकारों से भी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक अदालत में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की गई है। बैठक में नोडल अधिकारी विशेष सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी. सोनकर और जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने अधिकारियों द्वारा पक्षकार को भेजे जाने वाले नोटिस प्राधिकरण से जारी करवा कर संबंधित पक्षकारों को वितरित करने की व्यवस्था के बारे में चर्चा कर जानकारी दी। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते भी उपस्थित थे।

Created On :   3 Aug 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story