- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधवाओं के लिए प्रशिक्षण पूर्व...
विधवाओं के लिए प्रशिक्षण पूर्व स्वरोजगार व व्यावसायिक प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. कोविड-19 संक्रमण के चलते विधवा हुई महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रशिक्षण देने के संबंध में प्रशिक्षण पूर्व स्वरोजगार व व्यावसायिक प्रशिक्षण पहचान कार्यक्रम कामठी पंचायत समिति कार्यालय में आयोजन किया गया। सहायक गट विकास अधिकारी प्रदीप गायगोले ने महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए अवसर पर लाभ उठाने का आह्वान किया। महाजीविका अभियान, उपजीविका वर्ष 2022-23 उमेद महाराष्ट्र राज्य जीवोन्ननति अभियान जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा तहसील अभियान, व्यवस्थापन कक्ष, पंस कामठी अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से विधवा हुई महिलाओं के लिए स्वरोजगार संदर्भ में आरएसईटीआई (डीआरडीए) व कौशल विकास विभाग मार्फत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कामठी पंचायत समिति सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंस सभापति उमेश रडके ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में पंस सदस्य सविता जिचकार, दिलीप वंजारी, सहायक गटविकास अधिकारी प्रदीप गायगोले, जि.अभि.व्य. नागपुर के शेखर गजभिये, गटशिक्षणाधिकारी प्रदीप नागपुरे, नायब तहसीलदार आर.जी. उके, पशुधन विस्तार अधिकारी डा. लीना पाटील, शशिकांत डाखोले, स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी मनीष दिघाडे, देशमुख, बा.स.अधि. व ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था आरएसईटीआई, नागपुर के मनीष कुदले, गायकवाड़ आदि उपस्थित थे। सफलतार्थ गटविकास अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला व बाल कल्याण अधिकारी तथा उमेद तहसील अभियान व्यवस्थापक रविकुमार नान्होरे, तहसील व्यवस्थापक अनुजा पाठक, प्रभाग समन्वयक अनिकेत तायडे आदि ने सहकार्य किया। अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी व आरएसईटीआई व एससीइडी टीम ने विधवा महिलाओं को स्वरोजगार, बकरी पालन, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अगरबत्ती बनाना आदि के लिए शैक्षणिक पात्रता अनुसार अावेदन भरा गया तथा महिलाओं का मार्गदर्शन किया। संचालन प्रभाग समन्वयक रोशन रंगारी ने तथा आभार अनुजा पाठक ने माना।
Created On :   18 Jun 2022 4:55 PM IST