हेल्थ-फ्रंटलाईन वकर्स के साथ ६० प्लस के लिए प्रिकॉशन डोज की हुई शुरूआत

Precaution Dose Launched for 60 Plus with Health-Frontline Workers
हेल्थ-फ्रंटलाईन वकर्स के साथ ६० प्लस के लिए प्रिकॉशन डोज की हुई शुरूआत
पन्ना हेल्थ-फ्रंटलाईन वकर्स के साथ ६० प्लस के लिए प्रिकॉशन डोज की हुई शुरूआत

डिजिटल डेस्क पन्ना। कोविड वैक्सीन अभियान के साथ आज से एक और नई कडी की शुरूआत हो गई। भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत हेल्थ केयर वकर्स एवं फ्रंटलाईन वकर्स के साथ ६० प्लस आयु वर्ग के लोगों को कोविड-१९ वैक्सीन के बूस्टर डोज के रूप में तीसरा टीका लगाए जाने का कार्यक्रम जिले में आज से सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया। वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज के रूप में तीसरा डोज पात्रता श्रेणी में शामिल उन लोगों को लगाया जा रहा है जिन्हें दूसरा डोज लगे हुए नौं माह पूरे हो गए हैं। प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आज औपचारिक रूप से शुभारंभ पालीटेक्निक महािवद्यालय में केयर इण्डिया संस्था द्वारा संचालित वैक्सीनेशन सेण्टर में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की उपस्थिति में किया गया। जहां पर पहुंचे हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन का तीसरा डोज दिए जाने की शुरूआत हुई। कलेक्टर पन्ना की उपस्थिति सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पी.के. गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय सहित अन्य चिकित्सकों और स्टाफ नर्सों को वैक्सीन का तीसरा डोज लगाया गया। प्रिकॉशन डोज के तहत पात्र ६० प्लस आयु वर्ग के वृद्धजनों को उनके पूर्व पंजीयन पर एसएमएस से सूचना देकर बुलाया जा रहा है। एसएमएस से मिली सूचना पर आज टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचे कई पात्र वृद्धजनों द्वारा वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार हेल्थ केयर व फ्रंटलाईन वर्करों के साथ ६० प्लस आयु वर्ग के उन नागरिकों को जिन्होंने दूसरा डोज नौं माह पहले लगवा लिया था उन्हें प्रिकॉशन डोज के रूप में वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाते हुए सुरक्षा प्रदान किए जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत हेल्थ केयर वर्करों, फ्रंटलाईन वर्करों के साथ ६० प्लस आयु वर्ग के लोग जहां पर सेशन आयोजित हो रहे हैं वहां पर तीसरा डोज लगवा सकते हैं। तीसरे डोज के लिए पात्र लोगों की सूची भी तैयार की गई है और इन्हें एसएमएस से जानकारी देकर बुलाया जा रहा है। 
जिला पंचायत में लगाया गया प्रिकॉशन डोज

मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभाग में कार्यरत काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाये जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके फलस्वरूप जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को वैक्सीन का तीसरा डोज लगाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पन्ना में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला पंचायत कार्यालय पहुंची जहां पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारियों, कार्यालयीन कर्मचारियों को वैक्सीन का तीसरा डोज लगाया गया। 
जो वैक्सीन दूसरे डोज में लगी वही तीसरे डोज
जानकारी के अनुसार तीसरे डोज में वही वैक्सीन लगाई जा रही है जो दूसरे डोज के वक्त हितग्राही को लगाई गई थी। जिन लोगों को कोवैक्सीन लगी है उन्हें कोवैक्सीन तथा जिन लोगों को कोविशील्ड लगी थी उन्हें कोविशील्ड लगाई जा रही है। ६० प्लस आयु वर्ग के नागरिकों को बूस्टर डोज लेने के लिए डॉक्टर्स से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं हैं। हालांकि ऐसे व्यक्तियों को तीसरी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने को कहा गया है। सोमवार को जनपद परिसर में शाहनगर जनपद सीईओ प्रदीप सिंह ने  कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई। तत्पश्चात जनपद पंचायत के  30 कर्मचारियों में ङीईओ के.बी. अग्रवाल, ङीओ मोती सिंह, सुदामा गर्ग, बीपीओ अजय द्विवेदी, एपीसीओ कमल प्रताप सिंह बुन्देला, मनोज चतुर्वेदी, रूद्र प्रताप सिंह सहित सचिव अरविन्द सिंह शामिल रहे। 

Created On :   11 Jan 2022 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story