गर्भवती महिलाओं को नहीं लग पाईं इन्फ्लूएंजा वैक्सीन, जुलाई में है एक्सपायरी

Pregnant women could not get influenza vaccine, expiry in July
गर्भवती महिलाओं को नहीं लग पाईं इन्फ्लूएंजा वैक्सीन, जुलाई में है एक्सपायरी
गर्भवती महिलाओं को नहीं लग पाईं इन्फ्लूएंजा वैक्सीन, जुलाई में है एक्सपायरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मार्च महीने में सरकार ने मनपा को 10 हजार इनएक्टिवेटेड इन्फ्लूएंजा वैक्सीन (आईआईवी) भेजी थी। यह वैक्सीन स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को दी जानी थी, लेकिन कोरोनाकाल के चलते वैक्सीन दी नहीं गई। जुलाई महीने में इसकी एक्सपायरी डेट है। एक वैक्सीन की कीमत 970 रुपए है। इस हिसाब से 97 लाख रुपए की वैक्सीन मनपा के पास पड़ी है। अब सवा दो महीने में गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर उन्हें वैक्सीन लगानी है, लेकिन लक्ष्य असंभव दिखाई दे रहा है।

स्वाइन फ्लू से बचाने अभियान 

आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। गर्भवती महिलाओं को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए सरकारी की तरफ से अभियान चलाया गया है। अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को इनएक्टिवेटेड इन्फ्लूएंजा वैक्सीन (आईआईवी) मुफ्त में लगाई जाती है। राज्य सरकार द्वारा मनपा को वैक्सीन प्राप्त होती है। मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार रहती है। इसके अलावा आशा वर्करों के माध्यम से बस्तियों में जाकर गर्भवती महिलाओं को केंद्र में बुलाया जाता है।  

कोरोना के कारण नहीं लगाई वैक्सीन

वैक्सीन नहीं लगाने के पीछे कोरोना को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। मार्च महीने में वैक्सीन आई थी, उस समय कोरोना का पीक था, इसलिए मनपा  स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लोगों को बचाने में लगा रहा। मनपा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। सूत्रों के अनुसार 10 फीसदी वैक्सीनेशन भी नहीं हो पाया है।

34 केंद्रों पर हुआ था वितरण

मनपा अंतर्गत छोटे-बड़े स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाती है। 9 मार्च को ऐसे 10 हजार वैक्सीन मनपा को मिले। 13 मार्च तक शहर के 34 केद्रों पर इनका वितरण हुआ, लेकिन अब तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है।  

वैक्सीन के सदुपयोग की कवायद 

जुलाई महीने में वैक्सीन एक्सपायर होनेवाली है। इसे देखते हुए वैक्सीन का उपयोग कैसे किया जाए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एक केंद्र ने अपने यहां के वैक्सीन का उपयोग करने के लिए शहर के दो बड़े अस्पतालों में बात की है। इनमें से एक अस्पताल में पहले से स्टॉक है। वहीं दूसरे का जवाब अभी मिला नहीं है। अब एनजीओ के माध्यम से 50-50 गर्भवती महिलाओं को बुलाकर वैक्सीन लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसी केंद्र ने शनिवार को अपने यहां से 50 वैक्सीन महल के एक मनपा अस्पताल को भेजे हैं। इस तरह वैक्सीन का सदुपयोग करने की कवायद चल रही है। 

वैक्सीन बेकार नहीं जाने देंगे

डॉ. संगीता खंडाइत, अधिकारी, पांचपावली सूतिकागृह के मुताबिक हमारे यहां कोविड हॉस्पिटल शुरू होने से प्रसूति विभाग बंद किया गया। हमने अलग-अलग अस्पतालों में कॉल कर उन्हें वैक्सीन देने का विचार किया है। हमारे यहां कुछ एनजीओ काम कर रहे है, उनके माध्यम से एक अन्य ग्रुप से बात करनी है। इसके बाद 50-50 महिलाओं को बुलाकर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। स्व. प्रभाकरराव दटके महल रोगनिदान केंद्र को 50 वैक्सीन दी गई है। वैक्सीन बेकार नहीं जाने देंगे। 

जल्द शुरुआत की जाएगी

डॉ. संजय चिलकर, स्वास्थ्य अधिकारी मनपा ने बताया यह वैक्सीन कोविड के पीक में आए हैं। इस कारण हमारे सभी केंद्र कोविड सेंटर बन चुके हैं। कोविड पीक में गर्भवती महिलाओं को सेंटर पर बुलाकर वैक्सीन देना उचित नहीं था। अभी स्थिति सामान्य हो रही है। इसलिए अब योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। हमारे पास सारी सुविधाएं हैं, इसलिए जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। 

 

Created On :   23 May 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story