- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छता...
नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छता रैकिंग में नंबर-१ बनाने के लिए तैयारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रदेश के नगरीय निकायों के साथ पन्ना जिले की नगर पालिका सहित सभी ०६ नगर परिषदों में तैयारियां की जा रहीं हैं। नगर पालिका की स्वच्छता टीमें साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रहीं हैं। इसके साथ ही साथ शहर की खूबरसूरती बढाने के लिए पार्कों को भी सजाया-संवारा जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंक के निर्धारण में नागरिकों की राय भी अहम रहेगी। नागरिक क्यू आर कोड के माध्यम से आनलाईन अपना फीडबैक दे सकेंगे। इसके लिए नगर पालिका द्वारा इसका प्रचार-प्रसार करते हुए जगह-जगह क्यू आर कोड के स्टीकर चस्पा किए जा रहे हैं साथ ही साथ पम्पलेट भी वितरित किए जा रहे हैं। क्यू आर कोड को स्कैन कर नागरिक अपना फीडबैक दे सकेंगे।
२२५० अंकों का रहेगा फीडबैक
इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में ७५०० अंकों के लिए प्रतिस्पर्धा हो रही है। जिसमें २२५० अंक शहर के लोगों द्वारा दिए जाने वाले फीडबैक से प्राप्त होंगे जिसके नगर पालिका प्रयास कर रही है कि शहरवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में फीडबैक देें। केन्द्र सरकार द्वारा सर्वे के लिए फीडबैक देने के लिए एक क्यू आर कोड जारी किया गया है जिसे नगर पालिका द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य प्रमुख माध्यमों से प्रदर्शित किया गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस क्यू आर कोड को स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकेें।
फीडबैक के लिए दस सवाल
इसमें स्वच्छता से जुड हुए दस प्रश्न लोगों से पूंछे गए हैं जिसमें क्या आपके घर में प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है, क्या आपके द्वारा कचरा संग्राहक को सूखा व गीला कचडा अलग-अलग करके दिया जाता है, क्या आप जानत हैं कि आपके नजदीक का स्वच्छ शौंचालय सर्च करने के लिए आप गूगल टायलेट लोकेटर का प्रयोग कर सकते हैं। क्या आपने स्वच्छता संबधी शिकायतों के निराकरण संबधी स्वच्छता एप या कोई अन्य एप डाउनलोड किया है, क्या आप अपना आसपडोस हमेशा साफ रख पाते हैं क्या आप होम कम्पोस्टिंग के बारे मेंं जानते हैं, क्या आप जानते हैं कि पुराने व टूटे खिलौने, किताबें, कपडे, जूते आदि रिसाईकिल और रियूज्ड किये जा सकते हैं, क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छत सर्वेक्षण २०२२ में भागीदारी कर रहा है, क्या आप जानते हैं कि खुले में मूत्र विसर्जन में बने हुए स्पाट को स्वच्छता एप से बदला जा सकता है, क्या आप जानते हैं कि कोविड-१९ प्रभावित परिवारों से पृथक से कचरा संग्रहण किया जाता है। उक्त सवालों का सर्वे में हां अथवा नहीं में जबाव देना है।
Created On :   17 March 2022 11:46 AM IST