- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 28 को कैट - बढ़िया स्ट्रैटेजी पार...
28 को कैट - बढ़िया स्ट्रैटेजी पार लगाएगी, नैया टॉप आईआईएम में प्रवेश का लक्ष्य
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) नागपुर समेत देश भर के आईआईएम और टॉप बी-स्कूल में प्रवेश के लिए 28 नवंबर को काॅमन एप्टीट्यूड टेस्ट (कैट) परीक्षा होगी। अब 20 दिन से भी कम का समय शेष है। कैरियर के लिए निर्णायक इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की तैयारी जोरों पर है, वहीं तनाव भी पूरे चरम पर है। ऐसी स्थिति में जानकारों का कहना है कि स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ परीक्षा की एक बेहतर स्ट्रैटजी ही अभ्यर्थियों की नैया पार लगा सकती है।
120 मिनट की परीक्षा
इस परीक्षा का उद्देश्य सिर्फ परीक्षार्थी की रटने की क्षमता या विषय का ज्ञान जांचने का नहीं है, बल्कि आईआईएम में प्रवेश के लिए ऐसे उम्मीदवार ढूंढ़ने की है, जो पूरी प्रखरता के साथ जटिल विषयों पर निर्णय लेने की क्षमता रखते हों और उनके पास क्षेत्र के लिए व्यापक कौशल हो। 28 नवंबर को नागपुर समेत देश के 158 परीक्षा केंद्रों पर 3 स्लॉट में यह परीक्षा होगी। 120 मिनट की इस परीक्षा में 3 हिस्से होंगे। इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रेहेंशन (वीएआरसी), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग (डीआईएलआर)और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (क्यूए) शामिल है। प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
Created On :   9 Nov 2021 1:27 PM IST