- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगरीय निकायों के चुनावो की तैयारी...
नगरीय निकायों के चुनावो की तैयारी प्रारंभ - वार्डों आरक्षण के लिए जरूरी तैयारियाँ करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण के लिए जरूरी तैयारियाँ प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है । आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जनवरी माह के अंत तक नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी करने की समय सीमा तय की गई है । उन्होंने बताया कि इस बारे में एक जनवरी को जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है । वार्ड
खोली जाएंगी 60 नई गौशाला
कलेक्टर ने आने वाले बर्ष में जिले में खोली जाने वालों 60 नई गौशालाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए । बैठक में पीडीएस सर्वे में खासतौर पर जबलपुर शहरी क्षेत्र में तेजी लाने पर जोर दिया गया । श्री यादव ने इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को ज्यादा ध्यान के निर्देश दिए गए । कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों पर बारदानों की उपलब्धता की समीक्षा की । उन्होंने किसानों की मेपिंग सम्बन्धी सभी शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने की हिदायत अधिकारियों को दी ।
श्री यादव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित ऐसे सभी अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने को कार्यवाही के निर्देश दिये जो बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं । बैठक में सी एम हेल्पलाईन , सीएम मॉनिट तथा आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई ।
बैठक में शहर के सभी प्रमुख चौराहों को लेफ्ट टर्न को फ्री करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए । शहर की सफाई व्यवस्था पर भी बैठक में चर्चा की गई और नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 पर पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जी आर , अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी , अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल भी मौजूद थे ।
Created On :   30 Dec 2019 1:27 PM IST