रीवा के लिए चल सकती है यात्री स्पेशल, गोंडवाना और जनशताब्दी एक्सप्रेस को लेकर तैयारियाँ तेज

Preparations for passenger special, Gondwana and Janshatabdi Express may go up for Rewa
रीवा के लिए चल सकती है यात्री स्पेशल, गोंडवाना और जनशताब्दी एक्सप्रेस को लेकर तैयारियाँ तेज
रीवा के लिए चल सकती है यात्री स्पेशल, गोंडवाना और जनशताब्दी एक्सप्रेस को लेकर तैयारियाँ तेज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नया महीना जून उन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आ सकता है जो लॉकडाउन की वजह से महीनों से शहर व आसपास फँसे हुए हैं और रीवा जाने को आतुर हैं। बताया जा रहा है िक जून महीने की शुरूआत में रीवा के लिए यात्री स्पेशल ट्रेन चल सकती है जिसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है, जिसे संभवत: एक-दो दिन में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के यात्रियों की ओर से सबसे अधिक माँग दिल्ली, भोपाल के बाद रीवा के लिए होती रही है। पिछले दिनों दिल्ली जाने के लिए 1 जून से गोंडवाना एक्सप्रेस और भोपाल जाने के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस को चलाने की हरी झंडी मिल चुकी है, अब पमरे प्रशासन पर रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का दबाव बना हुआ है जिसके लिए कागजी प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो चुकी है लेकिन जवाब वापस आने का इंतजार किया जा रहा है। रेलवे के सूत्रों का कहना है िक पमरे के जबलपुर मंडल के लिए रीवा महत्वपूर्ण और फायदेमंद गंतव्य है इसलिए रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने से जबलपुर व आसपास फँसे यात्रियों को होम अरेस्ट से निजात मिलेगी। 

Created On :   29 May 2020 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story