नागपुर में कैंसर संस्थान बनाने तैयार करें प्रारुप, मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख ने दिया निर्देश

Prepare a draft to set up a cancer institute in Nagpur
नागपुर में कैंसर संस्थान बनाने तैयार करें प्रारुप, मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख ने दिया निर्देश
हुई समीक्षा बैठक   नागपुर में कैंसर संस्थान बनाने तैयार करें प्रारुप, मेडिकल शिक्षामंत्री देशमुख ने दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में कैंसर संस्थान के निर्माण काम के लिए चरण बद्ध प्रारूप तैयार करें। प्रदेश के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह निर्देश दिए हैं। बुधवार को मंत्रालय में देशमुख ने नागपुर कैंसर अस्पताल के कामों को लेकर समीक्षा बैठक की। देशमुख ने कहा कि नागपुर के सरकारी अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग को अपग्रेड करके कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसलिए कैंसर इंस्टीच्यूट के निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाए। संस्थान के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 76 करोड़ 10 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है। देशमुख ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया से लेकर काम पूरा करने की अवधि का समावेश करके निर्माण कार्य के लिए चरण बद्ध प्रारूप तैयार करें। 

कैंसर संस्थान बनाने टाटा अस्पताल की मदद 

उन्होंने कहा कि कैंसर अस्पताल स्थल पर शांति आवश्यकता है। इसलिए संस्थान के निर्माण कार्य के दौरान ही साऊंड प्रूफ मशीनरी लगाने के लिए विचार किया जाए। देशमुख ने कहा कि औरंगाबाद के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय ने  कैंसर अस्पताल बनाते समय टाटा कैंसर अस्पताल की मदद ली थी। नागपुर के कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए टाटा संस्थान की मदद ली जाए। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त वीरेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर, सहनिदेशक डॉ. अजय चंदनवाले और उपसचिव प्रकाश सुरवसे मौजूद थे। 

चंद्रपुर महाविद्यालय के 18 इमारतों का निर्माण काम फरवरी 2022 तक पूरा करें 

राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने चंद्रपुर के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के पहले चरण का काम फरवरी 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसमें अस्पताल और महाविद्यालय से संबंधित कुल 18 इमारतों का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। अस्पताल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार की सार्वजनिक उपक्रम कंपनी एचएससीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को मंत्रालय में देशमुख ने चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। देशमुख ने कहा कि अस्पताल का पूरा निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा किया जाएगा। अगले तीन महीने में मशीनों की खरीदी के लिए अवधि तय की जाए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय और अस्पताल का काम 49 प्रतिशत पूरा हुआ है। अगले छह महीने में निर्माण कार्य को गति देने की आवश्यक है।

 

Created On :   29 Dec 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story