आईआईएम कैंपस के उद्घाटन के लिए 8 को आएंगे राष्ट्रपति

President to visit IIM campus on 8th
आईआईएम कैंपस के उद्घाटन के लिए 8 को आएंगे राष्ट्रपति
नागपुर आईआईएम कैंपस के उद्घाटन के लिए 8 को आएंगे राष्ट्रपति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिहान स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) नागपुर के नए कैंपस का उद्घाटन 8 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा। पहले यह कार्यक्रम 23 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। अब 8 मई को सुबह 9.30 बजे यह कार्यक्रम होगा। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 7 मई को नागपुर पहुंचेंगे  और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में इस संस्थान की नागपुर में शुरुआत हुई थी। इसका पहला कैंपस बजाज नगर स्थित वीएनआईटी के परिसर में था। राज्य सरकार ने आईआईएम को स्थायी कैंपस के लिए दहेगांव में 132 एकड़ जमीन दी है। यहां पहले चरण में 600 विद्यार्थी क्षमता की सुविधाएं 60 हजार वर्ग मीटर में तैयार की गई हैं। इसमें एकेडमिक काॅम्प्लेक्स, फैकल्टी हाउसिंग, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं हैं। इसका शिलान्यास 6 मार्च 2019 को किया गया था। 

Created On :   5 May 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story