ताजपोशी के लिये सुरक्षित वार्ड तलाशने लगे अध्यक्ष के दावेदार

Presidents claimants started searching for safe ward for coronation
ताजपोशी के लिये सुरक्षित वार्ड तलाशने लगे अध्यक्ष के दावेदार
पन्ना ताजपोशी के लिये सुरक्षित वार्ड तलाशने लगे अध्यक्ष के दावेदार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर पालिका एवं नगर परिषदों में ताजपोशी के लिये अध्यक्ष पद के लिये लंबे समय से दावेदारी बता रहे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के साथ अन्य दलों के नेताओं को मंजिल तक पहँुचने के लिये पहले पार्षद बनना होगा और फिर अध्यक्ष के लिये पार्षदों की गुणागोटी को अपने अनुकूल करना होगा। सरकार द्वारा नगर पालिक एवं नगर परिषदों ने अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने के निर्णय की जानकारी सामने आने के बाद नेताओं की गणित बिगड़ गये है। पन्ना नगर पालिका सहित जिले की ०६ नगर परिषदों में कांग्रेस तथा भाजपा से  जो नेता दावेदारी जता रहे थे अब वे वार्ड पार्षद सुरक्षित तरीके से किस वार्ड से जीत सकते है इसको लेकर माथापच्ची के साथ ही वार्डाे में अपनी नब्ज टटोल रहे है। पन्ना नगर पालिका परिषद की सीमा वृद्धि होने की वजह से अभी वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही नही हुई है जिससे वार्ड किस वर्ग के लिये आरक्षित होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति ने नेताओं की परेशानियां बढ़ा दी है और अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे नेता आरक्षण से प्रभावित होने की स्थिति में दूसरे वार्डो से पार्षद की टिकिट पाने और चुने जाने को लेकर अपनी-अपनी गोटी बैठाने की कोशिश कर रहे है। जिले की नवगठित गुनौर नगर परिषद में भी आरक्षण की कार्यवाही नही होने से नेताओं के बीच यही स्थिति बनी हुई है जबकि पन्ना जिले की ०५ अन्य नगर परिषद जिसमें देवेनद्रनगर,ककरहटी,अमानगंज,पवई,अजयगढ़ में वार्ड पार्षदों के आरक्षण की कार्यवाही दिनांक २४ मई को संपन्न हो चुकी है। वार्ड आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद इन नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी कर रहे नेता अपने वार्डो से पार्टी की टिकिट पाने के लिये जोरअजमाईश करते हुये देखे जा रहे है। हालांकि अभी प्रदेश स्तर से नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद की आरक्षण की कार्यवाही नही हुई है जिसके चलते ही नेताओं में अनिश्चििताता की स्थिति बनी हुई है।

Created On :   27 May 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story