- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एक महीने में 500 प्रति क्विंटल बढ़े...
एक महीने में 500 प्रति क्विंटल बढ़े चावल के दाम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार द्वारा पिछले साल के मुकाबले अधिक समर्थन मूल्य दिए जाने और धान की फसल कम होने के कारण इस साल बाजार में नए चावल के दाम 1000 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहने की संभावना है। एक माह में ही पुराने चावल के दाम में 400 से 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की जा चुकी है। इस साल सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2568 रुपए निर्धारित किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 200 रुपए अधिक है। पिछले साल सरकार द्वारा किसानों को 2368 रुपए समर्थन मूल्य देने की घोषणा की गई थी। बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य में अधिक अंतर नहीं होने के कारण बहुत से किसानों ने मंडी में अपना माल बेचा। इस साल स्थिति बिल्कुल विपरीत है। अधिक समर्थन मूल्य मिलने के कारण किसान अब सरकारी खरीदी केंद्रों पर धान बेच रहे हैं।
पिछले साल के मुकाबले फसल 35 प्रतिशत कम
पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की फसल 35 प्रतिशत कम है। अनाज व्यापारी रमेश उमाठे ने बताया कि गरमी के कारण खेतों में धान ठीक से तैयार नहीं हो पाई। जो किसान 300 बोरा धान का उत्पादन करता था इस साल उसके हाथ केवल 200से 225 बोरा फसल ही आई है।
1000 रुपए ऊपर खुलेंगे भाव
हाेलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चंेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के अनुसार इस साल नया चावल 1000 रुपए ऊपर बिकने की संभावना है। जनवरी में नए चावल के सौदे शुरू हो जाते हैं। कम फसल को देखते हुए नवंबर के मुकाबले दिसंबर माह में पुराने चावल के दाम 500 से 600 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। बाजार में पिछले माह 4500 से 5000 रुपए बिका चिन्नौर चावल 5000 से 5500 रुपए बिक रहा है। वहीं 3400 से 2500 रुपए बिकनेवाला स्वर्णा चावल 2800 से 3800 रुपए पर पहुंच गया है। जयश्रीराम चावल 4800 से 5000 रुपए बिक रहा है, जो पिछले साल 3600 से 3800 रुपए बिका था।
Created On :   18 Dec 2020 5:56 PM IST