- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को...
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलीं नई 7 एंबुलेंस, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार के हाथों हुआ हस्तांतरण
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की पहल जारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहले से 49 एंबुलेंस कार्यरत हैं। इसके अलावा और 7 एंबुलेंस मुहैया कराई गई। शनिवार को पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय व क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार के हाथों एंबुलेंस हस्तांतरित की गई। 7 तहसीलों में पीएचसी हिवरा बाजार, रामटेक), पीएचसी मोहपा, कलमेश्वर), पीएचसी खापा, सावनेर, पीएचसी भुगावमेंढा, कामठी, पीएचसी धानला, मौदा, पीएचसी भिष्णुर, नरखेड़) व पीएचसी सालई गोधनी, नागपुर में एंबुलेंस दी गई। भुगावमेंढा, धानला, भिष्णुर व सालई गोधनी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत राज को मजबूत बनाने हिंगना, कलमेश्वर, काटोल, भिवापुर और रामटेक पंचायत समिति सभापतियों को मंत्री केदार के हाथों बोलेरो वाहन दिए गए। इस दौरान जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, विषय समिति सभापति भारती पाटील, नेमावली माटे, तापेश्वर वैद्य, उज्ज्वला बोढारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कमलकिशोर फुटाणे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमिला जाखलेकर, स्वास्थ्य विभाग की जिला
विस्तार माध्यम अधिकारी सुरेखा चौबे, जिप सदस्य, पंचायत समिति सभापति आदि उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन शिविर कल से
उधर माहेश्वरी पंचायत, सीताबर्डी, नागपुर व महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में 7 व 8 जून 2021 को दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों ने शिविर का लाभ लेकर टीका लगवाने की अपील सहसंयोजक निशांत गांधी, सचिव शिवदास राठी आदि ने की हैं।
Created On :   6 Jun 2021 4:22 PM IST