कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस, गृहमंत्री रहे मौजूद

Prime Ministers video conference on Corona crisis, Home Minister presented
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस, गृहमंत्री रहे मौजूद
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस, गृहमंत्री रहे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में कोरोना संकट की स्थिति और उसके हल की योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख से वीडियो कांफ्रेंस पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि कोरोना मरीजों के मामले में राज्य देश में पहले स्थान पर है। विशेषकर मुंबई, ठाणे व पुणे में अधिक प्रभाव पाया जा रहा है। नागपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य सेवा में जुटे चिकित्सकों, परिचारिकाओं के लिए पीपीई किट का मामला भी गंभीर विषय बना है। उपचार सेवा में लगे लोग भी कारोना प्रभावित होने लगे हैं। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को भेजने का मसला उठाया जाएगा।

देश एक युद्ध में है

इससे पहले मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को रेडियो संबोधन में कहा था कि देश एक युद्ध में है। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। मोदी ने सावधानी बरतने पर तब जोर दिया, जब केंद्र सरकार और राज्य आर्थिक गतिविधियों को फिर से बहाल करने के लिए लॉकडाउन मानदंडों में छूट देने जा रहे हैं। मोदी ने अपनी बात समझाने के लिए हिंदी के एक लोकप्रिय मुहावरे ‘सावधनी हटी, दुर्घटना घटी" का जिक्र किया था।

Created On :   27 April 2020 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story