मेडिकल के टीबी वार्ड से हथकड़ी सहित कैदी फरार

Prisoner escaped with handcuffs from TB ward of medical
मेडिकल के टीबी वार्ड से हथकड़ी सहित कैदी फरार
मेडिकल के टीबी वार्ड से हथकड़ी सहित कैदी फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल के टीबी वार्ड से शनिवार तड़के एक कैदी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। फरार कैदी का नाम सीजो एल आर चंद्रन नाडार (38) है। पुलिस ने उसके एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो दिल्ली की किसी महिला ने रिसीव किया। सीजो नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। गत 28 अप्रैल को उसे टीबी वार्ड में लाया गया था। इसके पहले 19 जुलाई 2019 को मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से फरार हो गया था। इस बार मेडिकल के टीबी वार्ड के शौचालय की खिड़की से कूदकर फरार हुआ है, जबकि पुलिस ने उसके पैरों में जंजीर (संकल) बांध रखी थी। आरोपी दिल्ली निवासी बताया गया है। इसके पहले केरल से पकड़कर उसे लाया गया था। धर-पकड़ के लिए इमामवाड़ा पुलिस और अपराध शाखा पुलिस विभाग के दो दस्ते बनाए गए हैं।

अनेक मामले दर्ज हैं

नाडार इसके पहले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भाग निकला था। अजनी थाने के डीबी स्क्वॉड ने उसे तब गिरफ्तार किया था। उस पर मकोका की कार्रवाई भी की गई थी। वाड़ी थाने में अपहरण, हफ्ता वसूली के मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। कुछ समय से जेल में बंद था। वहीं से मेडिकल के टीबी वार्ड में इलाज के लिए भेजा गया था।  

खिड़की से कूद कर भागा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल जेल के एक कैदी सीजो एल आर चंद्रन नाडार को मेडिकल अस्पताल के टीबी वार्ड नंबर-42 में बेड नंबर-3 पर  उपचार के लिए भर्ती किया गया था। शनिवार तड़के करीब 3.30 बजे वह शौचालय में गया और खिड़की से कूदकर भाग निकला। गार्ड ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को वह चकमा देने में सफल रहा। पता चला है कि पुलिस मुख्यालय के पुलिस नायब साहबराव वानखेड़े और एक अन्य पुलिसकर्मी को आरोपी नाडार की गार्ड ड्यूटी पर तैनात किया गया था।  आस-पास पूछताछ करने के बाद भी जब नाडार का कुछ पता नहीं चला, तब उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष, सेंट्रल जेल और इमामवाड़ा पुलिस को जानकारी दी। इमामवाड़ा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम एम सालुंखे सहयोगियों के साथ टीबी वार्ड में पहुंचे। घटनास्थल पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी भी पहुंचे। कैदी के फरार होने का मामला इमामवाड़ा थाने में दर्ज किया गया। अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 

मरीज का मोबाइल लिया था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाडार के बगल वाली बेड पर टीबी मरीज तुलसीराम डोंगरे भर्ती हैं। डोंगरे से उसने किसी को फोन करने के लिए मांगा, लेकिन वापस दिया नहीं। नाडार की पूछताछ करने जब पुलिसकर्मी डोंगरे के पास पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि मेरा मोबाइल फोन भी गायब है।  

Created On :   17 May 2020 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story