कोरोना का कहर: मध्य प्रदेश में कैदियों की पैरोल अवधि 60 दिन बढ़ेगी

Prisoners parole period will increase by 60 days in MP
कोरोना का कहर: मध्य प्रदेश में कैदियों की पैरोल अवधि 60 दिन बढ़ेगी
कोरोना का कहर: मध्य प्रदेश में कैदियों की पैरोल अवधि 60 दिन बढ़ेगी
हाईलाइट
  • मप्र में कैदियों की पैरोल अवधि 60 दिन बढ़ेगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते कैदियों की पैरोल अवधि में 60 दिन का इजाफा किया जा रहा है। पैरोल अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उच्च प्रधिकार समिति को भेजने की बात कही है। साथ ही जेल में कैदियों और परिजनों के बीच संवाद के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जेल मंत्री डॉ. मिश्रा ने गुरुवार को केंद्रीय जेल भोपाल का औचक निरीक्षण कर बंदियों के लिए किए गए प्रबंधो का अवलोकन किया। उन्होंने जेल की भोजन शाला और अति संवेदनशील अंडा सेल का भी निरीक्षण किया।

मंत्री डा़ मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते पैरोल अवधि को 60 दिन और बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके लिए विभाग उच्च प्राधिकार समिति को प्रस्ताव भेजेगा। समिति की अनुशंसा प्राप्त होते ही पैरोल अवधि में वृद्धि सम्बंधित आदेश जारी किए जाएंगे। पैरोल पर रिहा किये गए बंदियों की पैरोल अवधि 31 जुलाई को खत्म हो रही है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जेलों में बंद कैदियों को अपने परिजनों से बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे कैदी और उनके परिजन एक-दूसरे को देख कर संवाद कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी जेलों में कैदियों को अपने परिजनों से टेलिफोन से बात करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

 

Created On :   16 July 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story