निजी अस्पताल ने मरीज को बनाया बंधक - शिकायत पर पहँुची पुलिस , कराई छुट्टी

Private hospital made patient hostage - Police arrived on complaint, holiday granted
निजी अस्पताल ने मरीज को बनाया बंधक - शिकायत पर पहँुची पुलिस , कराई छुट्टी
निजी अस्पताल ने मरीज को बनाया बंधक - शिकायत पर पहँुची पुलिस , कराई छुट्टी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक घायल मरीज को बंधक बनाए जाने की शिकायत एसपी से की जाने के बाद पुलिस तत्काल अस्पताल पहुँची और मरीज व अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया। इस संबंध में ओमती पुलिस ने बताया कि सिवनी निवासी छुट्टू लाल हादसे में घायल होकर विगत 5 मार्च को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसके इलाज का बिल करीब साढ़े तीन लाख हो गया था। बिल जमा नहीं करने के कारण उसे छुट्टी नहीं दी जा रही थी। इस स्थिति को देखते हुए घायल की पत्नी ने एसपी से शिकायत की थी। 
निर्माणाधीन फैक्ट्री से चौखट ले गए चोर
 गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री से एल्युमीनियम की चौखट चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी है। सूत्रों के अनुसार रद्दी चौकी निवासी आफताब आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामपुर बुढागर में फैक्ट्री का निर्माण करवा रहा है। बीती शाम उसे सूचना लगी कि  फैक्ट्री के अंदर के कमरों की एल्युमीनियम की चौखट कोई चुरा ले गया है, उसने जाकर ग्राम रामपुर निमार्णाधीन फैक्ट्री में देखा तो फैक्ट्री के अंदर लगी एल्युमीनियम की 9 चौखट गायब थी। उनके कर्मचारी  महेन्द्र ने बताया कि उसे  शंका है कि ग्राम रामपुर के  राहुल केवट ने चोरी की है। रिपोर्ट पर धारा  380 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 
 

Created On :   29 April 2020 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story