वन विभाग के प्राइवेट चौकीदार की हत्या, शव घसीटकर पेड़ में बाँधा

Private watchman of forest department killed, body dragged and tied in tree
वन विभाग के प्राइवेट चौकीदार की हत्या, शव घसीटकर पेड़ में बाँधा
कुंडम थाना क्षेत्र में वारदात से सनसनी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस वन विभाग के प्राइवेट चौकीदार की हत्या, शव घसीटकर पेड़ में बाँधा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र स्थित कुलमुही रोड पर स्थित गौसदन जंगल में सोमवार की सुबह वन विभाग के प्राइवेट चौकीदार 55 वर्षीय गुलाब सिंह बरकड़े की पेड़ से बँधी लाश बरामद की गई। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई कि अज्ञात आरोपियों द्वारा चौकीदार की गला दबाकर हत्या करने के बाद करीब सौ फीट तक शव को घसीटा और उसे छिवला के पेड़ से बाँध दिया। जाँच उपरांत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गौसदन जंगल में पेड़ से बँधी लाश बरामद होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्राम नवरगवाँ निवासी राजेश बरकड़े ने बताया कि मृतक उसके पिता गुलाब सिंह बरकड़े हैं, जो कि वन विभाग में प्राइवेट चौकीदारी का काम करते थे। रोजाना की तरह शनिवार को वह घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकले थे। शाम को वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश करते हुए रविवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को सुबह बेटा राजेश अपने लापता पिता की तलाश में निकला और कुलमुही रोड पर जंगल में पिता का शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस परिजनों व मृतक की जान-पहचान वालों के बयान दर्ज कर यह पता लगा रही है कि मृतक की या उसके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं थी और उसकी हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ भी की है।
मिट्टी में मिले घसीटने के निशान
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा की गई जाँच के दौरान मृतक को जिस छिवला के पेड़ में गमछे से बाँधा गया था, उससे करीब सौ फीट दूर तक मिट्टी में मृतक को घसीटे जाने के निशान पाए गये हैं। आरोपियों द्वारा गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को गमछे के एक छोर से पेड़ पर बाँधा गया था।

Created On :   12 Dec 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story