राज्यस्तरीय साफ्ट टेनिस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह

Prize Distribution Ceremony of State Level Soft Tennis Competition
राज्यस्तरीय साफ्ट टेनिस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह
वाशिम राज्यस्तरीय साफ्ट टेनिस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह

डिजिटल डेस्क, वाशिम। राज्यस्तरीय सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह महाराष्ट्र ऑलम्पिक एसोसिएशन के सचिव नामदेव शिरगांवकर तथा साफ्ट टेनिस वाशिम जिलाध्यक्ष डा.सिद्धार्थ देवले के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक किशोर बोंडे ने की जबकि प्रमुख अतिथि के रुप में कीर्ति बेदरकर, रणवीर कोर ओबेराय, साफ्ट टेनिस उपाध्यक्ष धनंजय वानखेडे, साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महाराष्ट्र सचिव रविंद सोनवणे, जिला सचिव राजदीप मनवर, विजय पलसकर, अनिल देशमुख, सुनील देशमुख, पवन राऊत, पराग गुल्हाने, देविदास धामणकर, दीपक वानखेडे, तुषार धुमकेकर, संदेश बांडे उपस्थित रहे। स्पर्धा में महाराष्ट्र के लड़कों की टीम इवेंट स्पर्धा में उस्मानाबाद प्रथम, सोलापुर द्वितीय तो बुलढाणा व जलगांव तृतीय क्रमांक पर रहे। इसी प्रकार लड़कियों की टीम इवेंट में बुलढाणा प्रथम, जलगांव द्वितीय तो तृतीय क्रमांक पर सोलापुर व पुणे जिले की टीमें रही। स्पर्धा को सफल बनाने के लिए जिला सचिव राजदीप मनवर ने परिश्रम किया। कार्यक्रम का संचालन पवन राऊत ने व आभार राजदीप मनवर ने व्यक्त किया।

Created On :   30 Nov 2021 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story