- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय सेवकों की नियमानुसार...
शासकीय सेवकों की नियमानुसार समस्याओं का निराकरण होगा: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों से चर्चा करने के उपरांत कहा कि शासकीय सेवकों की समस्याओं का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि बीटीआईए बीएड करने वाले शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिला है। कुछ शिक्षकों को अभी तक 7वें वेतनमान की किश्त का भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मिश्र ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अंदर करने के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान में कर्मचारियों की ई-सेवा पुस्तिका तेैयार की जानी है। सभी कर्मचारियों की ई.सेवा पुस्तिका तैयार कर सेवा पुस्तिका की एक प्रति सत्यापन करने के साथ शिक्षक को दी जाए। बैठक में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चर्चा की गई। स्टाफ नर्स परीक्षा उत्तीर्ण नर्सों को प्रशिक्षण अवधि की राशि का भुगतान किए जाने, अधिकारियों-कर्मचारियों को समयमान वेतनमान आदि का लाभ दिलाए जाने की बात कही गई। इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समय सीमा में कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान करने के साथ नियमानुसार अन्य लाभ भी दिलाया जाए। संपन्न हुई बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   16 March 2022 3:09 PM IST