जबलपुर: जुलूस शोभायात्रा, चल समारोह व मेलों का आयोजन प्रतिबंधित शांति समिति ने की कोरोना के मद्देनजर नवरात्र, दशहरा और मिलाद-उन-नबी का पर्व सावधानी पूर्वक मनाने की अपील

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर: जुलूस शोभायात्रा, चल समारोह व मेलों का आयोजन प्रतिबंधित शांति समिति ने की कोरोना के मद्देनजर नवरात्र, दशहरा और मिलाद-उन-नबी का पर्व सावधानी पूर्वक मनाने की अपील

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर जिले में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है, लेकिन थोड़ी सी भी असावधानी से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिए संस्कारधानी की परंपरा के अनुरुप इस साल नवरात्रि, दशहरा और मिलाद-उन-नबी का त्यौहार कोरोना प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर हर्ष-उल्लास से मनाया जायेगा। यह निर्णय आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में सर्वानुमति से लिया गया। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम के आयुक्त अनूप कुमार सिंह सभी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा शांति समिति के सदस्यों में आनंद मोहन पाठक, भूरे पहलवान, मुकेश राठौर, राजेश सोनकर, शरण चौधरी, शरद काबरा, ताहिर खान आदि इस बैठक में मौजूद थे। शांति समिति की बैठक की शुरुआत में कलेक्टर श्री शर्मा ने त्यौहारों को लेकर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समिति के सदस्यों से नवरात्रि और दशहरा तथा आने वाले सभी धर्म के त्यौहारों पर शासन की गाइडलाइन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। श्री शर्मा ने बैठक में बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन में त्यौहारों के दौरान भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए जुलूस, चल समारोह, शोभायात्रा एवं मेलों के आयोजन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडालों में दुर्गा उत्सव समितियों को श्रद्धालुओं के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखना होगा और थर्मल स्केनर एवं सेनिटाइजर सहित कोरोना संक्रमण को रोकने सभी जरूरी इंतजाम करने होंगे। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों के दौरान सार्वजनिक मैदानों में धार्मिक सांस्कृतिक, सामाजिक शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित करने पर संबंधित एसडीएम की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बंद कक्षों वाले धार्मिक स्थल अथवा हाल में भी उपलब्ध स्थान के आधार पर प्रशासन द्वारा तय संख्या के अनुसार ही लोग एकत्रित हो सकेंगे। लेकिन किसी भी हालात में यह संख्या दो सौ से अधिक नहीं होगी। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि त्यौहारों के दौरान अनुमति प्राप्त करने के बाद ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस दौरान डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस के स्वरूप में नहीं किया जा सकेगा। प्रतिमा के विसर्जन में अधिकतम दस व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि त्यौहारों के दौरान दुकानें, बाजार एवं माल अपने निर्धारित समय तक खुले रह सकेंगे। पहले रात्रि 8 बजे तक इन्हें खुले रखने की छूट दी गई थी। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाईडलाइन में नवरात्रि पर गरबा आयोजन पर रोक लगाई गई है। इसी तरह सभी त्यौहारों के दौरान लंगर या भंडारा के आयोजन भी नहीं किये जा सकेंगे। केवल पैकेट में प्रसाद का वितरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि त्यौहारों पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजकों को कार्यक्रमों की वीडियो ग्राफी भी करानी होगी और कार्यक्रम समाप्त होने के 48 घंटे बाद इसे प्रशासन को सौंपना होगा। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि दुर्गा पंडालों और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन स्थल पर आयोजकों को सेनिटाइजर और मास्क के साथ-साथ थर्मल स्केनर भी रखने होंगे। उन्होंने आयोजन समितियों से दुर्गा पंडालों या धार्मिक कार्यक्रमों में लोंगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए वालिंटियर्स तैनात करने का अनुरोध भी किया है। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकना लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सभी का मुख्य उद्देश्य है। वर्तमान में जबलपुर में कोरोना के संक्रमण में कमी आई है लेकिन त्यौहारों पर बरती गई थोड़ी सी चूक कोरोना संक्रमण को एक बार फिर रफ्तार दे सकती है। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में त्यौहारों के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने, मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग को अपनाने लोगों को प्रेरित करें। कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान बुजुर्गों और बच्चों को बाहर न निकलने देने के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का आव्हान शांति समिति के सदस्यों से किया। श्री शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने त्यौहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था भी इस बार की है।

Created On :   16 Oct 2020 10:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story