रैपुरा में महावीर जयंती पर निकाली शोभयात्रा

Procession taken out on Mahavir Jayanti in Raipura
रैपुरा में महावीर जयंती पर निकाली शोभयात्रा
रैपुरा रैपुरा में महावीर जयंती पर निकाली शोभयात्रा

डिजिटल डेस्क,  रैपुरा । कस्बा में महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय द्वारा गाजे-बाजे के साथ 24वें तीर्थाकंर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जैन अनुयायियों द्वारा मंदिर से श्रीजी की शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान महावीर स्वामी जी के सिद्धांत अहिंसा परमो धर्मा, जियो और जीने दो के नारो जयकारो के साथ यह शोभायात्रा झंडा बाजार, गांधी चबूतरा, कटनी तिराहा, अवंती चौक से होते हुए वापिस मंदिर पहुंची जहां आरती उपरांत शोभायात्रा का समापन हुआ। 
 

Created On :   15 April 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story