प्रोफेसर वी. नागराज होंगे धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति

प्रोफेसर वी. नागराज होंगे धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति
प्रोफेसर वी. नागराज होंगे धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएनएलयू) जबलपुर में कुलपति के पद पर प्रोफेसर वी. नागराज की नियुक्ति की गई है। कुलपति पद पर 5 साल के लिए नियुक्त किए गए प्रो. नागराज इसके पूर्व स्कूल ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागरभावी बेंगलुरु में प्रोफेसर थे। प्रोफेसर नागराज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा कटक के कुलपति और नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के कुल सचिव भी रह चुके हैं। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और डीएनएलयू के कुलाधिपति जस्टिस मोहम्मद रफीक ने विश्वविद्यालय अधिनियम 2018 की धारा 29 और 30 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रो. नागराज की कुलपति पद पर नियुक्ति की है। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। उल्लेखनीय है कि डीएनएलयू के प्रथम कुलपति प्रो. बलराज चौहान का तीन वर्ष का कार्यकाल 16 मई 2021 को पूरा हो गया था। उन्हें 15 मई 2021 को 6 माह या नए कुलपति के कार्यभार ग्रहण करने तक कार्य विस्तार प्रदान किया गया था। प्रोफेसर नागराज ने 1989 में हबनूर लॉ कॉलेज बेंगलुरु से व्याख्याता के रूप में अपना कैरियर शुरू किया था। इसके बाद उन्हें नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के बाद एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर नियुक्त किया गया।
 

Created On :   18 Jun 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story