- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डेंगू से सुरक्षा एवं जागरूकता को...
डेंगू से सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के प्रतिष्ठित उच्च शैक्षणिक संस्थान वैष्णव माता नर्सिंग महाविद्यालय में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम विशेषकर डेंगू बीमारी के संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू जैसी घातक एवं जानलेवा बीमारी के लक्ष्णों एवं पहचान के बारे में विस्तार से समझाया तथा इससे बचने के उपायों के बारे में बतलाते हुये कहा की यह बीमारी एड्ीज नामक मच्छर के काटने से फैलती है और यह मच्छर दिन के समय काटता है। जिसके परिणाम स्वरूप तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों तथा मांसपेशियों में दर्द, जी-मिचलाना तथा थकावट की अतिरिक्त, मंसूढ़ो से खून आना, त्वचा पर चक्कते इस रोग की गंभीर अवस्था के लक्षण इससे बचाव हेतु खाली बर्तनों में, गढ्डों में पानी एकत्रित न होने से, कूलर आदि की टंकी को प्रति सप्ताह अनिवार्य रूप से साफ करने तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। कार्यक्रम में उपस्थित मलेरिया निरीक्षक प्रकाश अठ्या इस कार्यक्रम के संदर्भ में बतलाते हुये कहा कि पूरे मई माह में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें तथा जिला चिकित्सालय में डेंगू के जांच परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से संवाद भी स्थापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्रध्यापक अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टॉफ से शिवा सिंह एवं रामश्री कुशवाहा, महाविद्यालय प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, रिचा तिवारी, अमन दुबे, नीलकमल कुशवाहा, अनुष्क खर,े दिव्यांशु सोनी, दीपक वर्मन, सुनीता एवं रेखा उपस्थित रहीं।
Created On :   19 May 2022 3:32 PM IST