विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Program organized on World No Tobacco Day
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
पन्ना विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। सामाजिक संस्था श्रीराम शिक्षा प्रचार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित शेैक्षणिक संस्थानों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरों की जानकारी दी गई तथा तंबाकू के सेवन से परहेज करने का आवाहन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनारायण सिंह उपस्थित रहे जिन्होनें बताया कि दुनिया में हर वर्ष ३१ मई विश्व तंबाकू दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद तंबाकू से उपयोग से जुड़े खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और तंबाकू निषेध के लिये सरकारों को ऐसी नीतियों को लागू करने के लिये प्रोत्साहित करना है जो ध्रूमपान और अन्य तंबाकू उत्पादां का उपयोग को कम करने के लिये मदद करती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन केे मुताबिक तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल ८० लाख से ज्यादा लोग मरते है। किसी भी तरह से तंबाकू के सेवन करने से फेफड़ो की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियां की गंभीरता बढ़ जाती है। तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। बीएड प्राचार्या श्रीमती वर्षा शर्मा द्वारा तंबाकू उपयोग से हानियां दुष्परिणामों के बारे में बताया गया है। तंबाकू सेवन से कैंसर, स्टोक और डायबिटीज जैसी बीमाारियां हो सकती है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करनें के लिये कई अभियान, कार्यक्रम और गतविधियां आयोजित की जाती है यदि आप ध्रूमपान छोड़ देते है तो आपको तत्काल और दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ मिल सकते है। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्रओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा तंबाकू के सेवन न करने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। दिनेश सिंह द्वारा आभार व्यक्त करते हुये सभी को तंबाकू निर्मित पदार्थो के सेवन न करने की सलाह दी गई तदुपरांत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा तंबाकू का सेवन न करने की सभी को सलाह दी गई एवं तंबाकू निघेध दिवस के लिए जागृत किया गया। 

Created On :   1 Jun 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story