प्रोजेक्ट किलीन डेस्टी नेशन कार्यशाल पंाच मई को

Project Killeen Destiny Nation Workshop on May 5
प्रोजेक्ट किलीन डेस्टी नेशन कार्यशाल पंाच मई को
पन्ना प्रोजेक्ट किलीन डेस्टी नेशन कार्यशाल पंाच मई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी अशोक कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया है कि पन्ना जिले के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ तथा प्राकृतिक वार्तावरण उपलब्ध कराने के दृष्टि कोण से प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टीनेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह खनिज साधन एवं श्रम विभाग की अध्यक्षता में दिनांक ०५ मई २०२२ को जिला पंचायत में सभागार मे दोपहर १२ बजे  आयोजित की गईे है। कार्यशाला के संबंध में सर्वासंबंधित जनों को सूचित किया गया है। कार्यशाला में ग्राम पंचायत मंडला,मनौर,बगोहा,दहलान चौकी,कुडार,हिनौता,बडोर,मनकी,जनवार,जरधोवा,कटहरी बिलहटा,गहर एनएमडीसी गदहरा के प्रधान सचिव भी शामिल होगें।
 

Created On :   3 May 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story