6 साल पहले बना प्रस्ताव, न भर्ती हुई न शुरू हुआ पाठ्यक्रम

Proposal made 6 years ago, neither recruited nor started the course
6 साल पहले बना प्रस्ताव, न भर्ती हुई न शुरू हुआ पाठ्यक्रम
लेट-लतीफी 6 साल पहले बना प्रस्ताव, न भर्ती हुई न शुरू हुआ पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. विदर्भ के सबसे बड़े प्रादेशिक मनोचिकित्सालय को पिछले 6 साल से पीएसडब्ल्यू (साइक्रियाटिक सोशल वर्कर) पाठ्यक्रम शुरू होने का इंतजार है। इसी साल जून या जुलाई में यह पाठ्यक्रम शुरू किया जाना है। इसके लिए विविध पदों की भर्ती प्रक्रिया मार्च और अप्रैल में पूरी करनी थी, लेकिन अब तक पदों को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इससे भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अब कहा जा रहा है कि हाल ही में हुई नीट परीक्षा के नतीजे के बाद पदों की मंजूरी व भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

2016 में तैयार किया गया था प्रस्ताव : मनोचिकित्सालय में पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए 2016 में प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस वर्ष की शुरुआत में महाराष्ट्र राज्य आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक की टीम ने यहां का सर्वेक्षण कर समाधान व्यक्त किया था। सर्वेक्षण में मनोचिकित्सालय की व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बताया गया था। इस कारण यहां पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए हरी झंडी दी गई थी। यह प्रक्रिया 2019 में पूरी की जानी थी, लेकिन कोरोना के चलते इस पर ध्यान नहीं दिया गया। सूत्रों के अनुसार हाल ही में हुई नीट परीक्षा के नतीजे के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

एक पद मंजूर : पीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू किया जाना है, लेकिन पदों पर भर्ती नहीं होने से यह पाठ्यक्रम इस सत्र से शुरू होगा या नहीं इस पर प्रश्नचिह्न लगा है। फिलहाल एक ही पद को मंजूरी मिली है। एमडी यानी डायरेक्टर ऑफ मेडिकल का पद मंजूर हुआ है। जब तक इस पद पर भर्ती नहीं हो जाती, तब तक अन्य पदों की भी भर्ती नहीं हो पाएगी। फिलहाल छुट्टियां चल रही हैं।

तैयार हैं क्लास रूम और लाइब्रेरी : मनोचिकित्सालय में साइकोलॉजिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट नर्स, सोशल वर्कर आदि पाठ्यक्रमों की शिक्षा दी जाने वाली है। इससे नागपुर समेत पूरे विदर्भ के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। कोरोना से पहले इसके लिए 28 लाख की निधि मिली थी। इस निधि से क्लास रूम, लाइब्रेरी समेत अन्य सभी सुविधाएं तैयार की गई हैं।
 

Created On :   23 May 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story