- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक...
महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक चलाने का प्रस्ताव, नागपुर में 75 ऑक्सीजन जोन बनाने की तैयारी में मनपा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर दयाशंकर तिवारी ने पर्यावरण दिवस पर शहर में 75 ऑक्सीजन जोन तैयार करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर नागपुर, मध्य नागपुर और पूर्व नागपुर में पेड़ों की संख्या काफी कम है। शहर के उद्यान, खुले भूखंडों पर बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। औषधि में उपयोगी पौधे भी लगाए जाएंगे, जिसका आयुर्वेद शिक्षा लेने वाले िवद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा। पोहरा नदी के किनारे भी पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने गांधीबाग में 1200 पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक चलाने का प्रस्ताव
इतवारी से रीवा तक चलने वाली ट्रेन नंबर 01753/01754 को बंद कर उसकी जगह ट्रेन नंबर 11039/11040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो गोंदिया तक जानेवाली गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रीवा तक चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा। यह ट्रेन नैनपुर, जबलपुर, कटनी, सतना होकर रीवा पहुंचेगी। महाराष्ट्र एक्सप्रेस के प्रतिदिन चलने से नागपुर के यात्रियों को रीवा के लिए रोज ट्रेन सेवा मिल सकेगी।
इस संबंध में स्थानीय रेल प्रशासन ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि प्रस्ताव भेजने की बात कही जा रही है। वर्तमान में ट्रेन नंबर 11039/11040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस प्रतिदिन नागपुर से होकर चलती है, जबकि ट्रेन नंबर 01753, 01754 इतवारी-रीवा-इतवारी सप्ताह में तीन दिन चलती है। इतवारी-रीवा-इतवारी को बंद कर महाराष्ट्र एक्सप्रेस में मर्ज किया जाएगा। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद नागपुर से रीवा जाना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा।
Created On :   6 Jun 2021 3:19 PM IST